Site के Google में कितने Pages और Posts Index हैं कैसे जाने ?

हर Blogger चाहता है कि उसकी हर पोस्ट Google Search में Index हों और सर्च किये जाने पर Search results में भी दिखाई दे ।

इसके लिए आप SEO techniques, Search Console और कई तरह की चीजो का उपयोग करते हैं जिससे आपकी पोस्ट जल्द से जल्द गूगल में Index हो ।

Bloggers यह भी जानना चाहते है कि उनके ब्लॉग कि कितनी Posts Google search में Index हैं और किस किस Keywords की post Index हैं ।
जिससे वह अपने ब्लॉग SEO status के बारे में और भी अधिक जान सके और Blog की जो पोस्ट सर्च इंजन में Index नहीं है उन्हे सही से Optimise करके अधिक Organic traffic प्राप्त कर सके ।



इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे पता करें कि आपके Blog/website की कितनी पोस्ट गूगल सर्च में इंडेक्स हैं ।



Blog की कितनी Posts Google में Index हैं ?

Step.1 - सबसे पहले Google Search Open करें ।
Step.2 - अब यहां अपनी website का URL डालें और URL के सबसे आगे Site: लिखें ।

Ex:- Site:yoursite.com
इसके बाद Search पर click करें ।

Step.3 - अब Search results में केवल आपकी Site के pages ही show होगे ।

my site Google index


आप इनमें Check करके पता कर सकते हैं कि आपकी Site के कितने Pages Google में index हैं ।

Step.4 - अगर आप किसी एक keyword से जुड़ी posts को Search करना चाहते हैं तो इसी में space देकर वह keyword लिखें ।

Ex:- Site:yoursite.com Earn Money
आपके Blog या Website की जितनी भी post जो keyword से related होगी और Google में Index होगी आपको search results में दिख जाएगी ।




इस Trick का उपयोग करके आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपकी website की कितनी Posts Google Search में Index हैं ।

अगर कोई पोस्ट यहां दिखाई नहीं दे रही है तो इसका मतलब है कि वह पोस्ट अभी Google में Index नहीं है ।


आप इस Trick का उपयोग Goggle के अलावा Yahoo और Bing में भी कर सकते हैं और अपने Index pages को देख सकते हैं ।



आप अपनी Website के Sitemap को Google Search में जरूर Submit करें इससे आपकी सभी पोस्ट और pages आसानी से Google में Index हो जाएगे ।


इस तरह की जानकारी को अपने Email पर प्राप्त करने के लिए हमारे Blog को Subscribe करें ।

Comments

Post a Comment

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

http और https मे क्या अंतर है ? जानिए ।

affiliate marketing amazon in hindi

2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile

Independence Day Hindi Shayari and latest Wallpapers - 15 August 2017

( Latest ) व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इंस्टाॅल कैसे करे ?