Shutterstock se paise kaise kamaye ( photos bhej kar )

अगर आपको फोटोग्राफी पसंद है और आप high quality photos खींचे लेते हैं, तो आप Photos sell करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आज मैं आपको Best photo selling platform shutterstock के बारे में बताऊंगा ।



Shutterstock kya hai ?

Shutterstock एक most popular stock photo buy and sell platform है । 
Shutterstock लाखों Stock Photos, Vectors and video clips मौजूद हैं ।

अगर आपको Cheap rate में High quality Stock photos चाहिए तो आप Shutterstock से Photos buy कर सकते हैं ।

इसके अलावा अगर आप photographer हैं तो आप shutterstock contributer बनकर अपने खीचें गए photos को online sell करके पैसे कमा सकते हैं ।


shutterstock


Shutterstock per photos bhej kar paise kaise kamaye


अब मैं आपको बताऊंगा कि Shutterstock पर photos kaise बेचे ।

फोटो बेचने के लिए आपको Shutterstock contributer account बनाना होगा इसके लिए नीचे लिखे steps को follow करें ।

Step.1 - सबसे पहले नीचे क्लिक करके Shutterstock Contributer page open करें ।


Step. 2 - अपना नाम, इमेल और पासवर्ड डालें ।

Step.3 - अब आपके इमेल पते पर एक Verification Mail आयेगा ।
अपना Email account open करें और Shutterstock द्वारा भेजे गए वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें ।

Step.4 - अब आपको अपना Address डालना होगा । ( सही पता भरें )

Step.5 - अब अपना Government ID ( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड ) अपलोड करें ।
( account Verification के लिए यह आवश्यक है )

Step.6 - इसके बाद Shutterstock team आपके account को review करेगी ।
इसे approve होने में 3-4 दिन का समय लगेगा ।

Step.7 - आप shutterstock पर photos upload कर सकते हैं फोटो सबमिट करने के लिए Upload Images पर क्लिक करें ।

नियम व शर्ते पढ़ लें और उनका पालन करें ।

Step.8 - अब select files पर क्लिक करके photos submit कर सकते हैं ।
Photos कम से कम 4 मेगापिक्सल की होना जरूरी है ।

( अकाउंट approve होने से पहले आप अधिकतम 10 फोटो ही अपलोड कर सकते हैं )

Step.9 -  फोटो सबमिट करने के बाद आपको फोटो से जुडी जानकारी भी डालनी होगा जैसे - title, Tags, categories etc.

इसके बाद Submit पर क्लिक करें ।

इसके बाद Shutterstock team आपकी photos को review करेगी, इन्हे approve होने में 3-4 दिन का समय लगेगा ।



एक बार Photos approve होने के बाद आप unlimited photos sell कर सकते हैं ।

इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपकी photos को download या buy करेगा तो आपको पैसे मिलेगे ।

अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर हैं तो आप shutterstock से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

Comments

Post a Comment

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile

फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ? ब्लॉग बनाने का तरीका

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

Facebook और WhatsApp से पैसे कैसे कमाऐं ?

Fokat money app डाउनलोड करे और पैसे कमाये ।

माय आईडिया अप्प डाउनलोड फ्री डेटा ऑफर