Posts

Showing posts from January, 2020

Facebook और WhatsApp से पैसे कैसे कमाऐं ?

Image
आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट्स तेजी से मशहूर हो रही हैं कई लोग इन्टरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर घंटो तक व्यस्त रहते हैं हर उम्र के लोग सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे है क्योंकि इसकी मदद से हम घर बैठे ही अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं, दूसरे देश मे रहने वाले परिजन या दोस्तो जिनसे हम सालों बात नही कर पाते थे, सोशल मीडिया के जरिए अब हम उनसे आसानी से बात कर सकते हैं उनकी एक्टिविटीज के बारे मे जान सकते हैं, अपनी पसंदीदा कलाकार, खिलाड़ी आदि के बारे मे जान सकते हैं । इन्ही मे से कुछ Popular Social Media platform है - Facebook और WhatsApp कई लोग घंटों तक इन पर व्यस्त रहते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं । अपनी इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे - फेसबुक और WhatsApp से पैसे कमाये जा सकते हैं ? Facebook और WhatsApp बहुत ही Popular प्लेटफॉर्म हैं इनकी पहुंच हर जगह पर हैं इसलिए कई लोगों ने इन्हे अपनी आय का स्त्रोत बना लिया है और वे इनसे 1000$ तक कमा रहे हैं अगर आप चाहें तो आप भी इनकी मदद से पैसे कमा सकते

http और https मे क्या अंतर है ? जानिए ।

Image
What is deference bitween http and https  आजकल Internet का उपयोग बहुत बढ़ गया है हर जगह इंटरनेट का उपयोग हो रहा है ।  Internet पर Secure रहना भी बहुत जरूरी है । आज मैं आपको online security से जुड़ी एक जानकारी बताने वाला हूं जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है । जब आप इन्टरनेट पर किसी बेबसाईट पर विजिट करते है तो आपने बेबसाईट के URL  के शुरू मे http:// या https:// लिखा जरूर देखा होगा ।  क्या आप जानते हो कि http और https मे क्या अंतर है ?  http का पूरा मतलब है - Hyper text transfer protocol   यह एक तरह का प्रोटोकॉल होता है ।  कुछ websites के शुरू में आपने https भी देखा होगा । https मे अतिरिक्त S का मतलब होता है - security  इसका मतलब यह है कि जिस Website के URL में https जुडा है वह http वाली website के मुकाबले अधिक secure है ।  HTTPS security वाली site में आपके data को आसानी से Hack नहीं किया जा सकता । मतलब अगर आप किसी ऐसी बेबसाईट पर विजिट करते है जिसके URL के शुरू मे http:// हो तो वह बेबसाईट पूरी तरह से secure नही है और यदि बेबसाईट के URL के शुरू