फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ? ब्लॉग बनाने का तरीका

Hi friends, मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि इन्टरनेट पर आप अपना फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है । 

( इन्टरनेट पर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ? ) इन्टरनेट पर बहुत से लोग फुल टाइम ब्लॉगिंग कर लाखों रुपये कमा रहे हैं । 

आज मैं अपनी इस पोस्ट मे आपको बताने वाला हूं की Internet पर अपना फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं ?



Blog बनाने का तरीका -

1. Find a Subject - ब्लॉग बनाने से पहले अपने ब्लॉग के विषय का चयन कर ले । ब्लॉग बनाने से पहले आपको यह तय करना जरूरी है कि आप ब्लॉग किस विषय मे बनाना चाहते है 

अगर आप किसी क्षेत्र या विषय के बारे जानकारी रखते है तो आप उस विषय पर ब्लॉग बना सकते है आप यदि चाहे तो अपनी पसंद के किसी विषय की जानकारी इकट्ठा करके भी ब्लॉग बना सकते हैं ।

2. Unique URL & Tittle - ब्लॉग बनाने से पहले अपने ब्लॉग के लिए एक यूनीक ब्लॉग एड्रेस चुन ले क्योंकि इसे बार बार नही बदलना चाहिये इससे ब्लॉग पर बुरा असर हो सकता है और आपके ब्लॉग की रैंक डाउन हो सकती है 

आपका ब्लॉग का नाम ही आपका ब्रांड बनेगा और आगे जाकर यही आपकी पहचान बनेगा ।

इसलिए ब्लॉग बनाने से पहले ब्लॉग का URL और टाइटल सोच ले । यह बिल्कुल नया होना चाहिए और ब्लॉग के विषय से जुड़ा होना चाहिए । 

ब्लॉग का नेम ऐसा होना चाहिए कि विजिटर्स उसे आसानी से याद रख सकें क्योंकि कठिन नेम याद रखना मुश्किल होता है ।

3. Select a Template - अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी Template का चयन करें क्योंकि Template का विजिटर्स पर बहुत असर पढता है 

Template आपके ब्लॉग के विषय से मिलनी होनी चाहिए । टेम्पलेट का रंग ऐसा हो जो पाठकों को पसंद आए टेम्पलेट का बैकग्राउंड कलर अच्छा हो ।

 सबसे बड़ी बात Template Mobile Friendly होनी चाहिए क्योंकि मोबाइल यूजर्स की संख्या बहुत अधिक है और अधिकतर लोग इन्टरनेट का उपयोग मोबाइल फोन से करते हैं ।

4. Select a Platform  - इन्टरनेट पर ब्लॉग बनाने के लिए कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध है
अगर आप एक बेहतरीन फीचर्स का ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदना होगा
आपको इसके लिए कम से कम ₹3000 से ₹5000 तक का सालाना खर्च करना पड़ेगा 

लेकिन अगर आपका ब्लॉगिंग का अधिक Experience नहीं है और आप एक Bigginer के रूप मे शुरुआत कर रहे हैं तो Blogger आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है 

क्योंकि इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है और यह बिल्कुल फ्री है एक ब्लॉगर के रूप मे Experience करने के लिए यह बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है ।

आज मै इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि Blogger.com पर आपना फ्री ब्लॉग कैसे बनायें ?

Step.1 - सबसे पहले Blogger.com को ओपन करें और अपना फ्री अकाउंट बनाये आप यदि चाहे अपने जीमेल अकाउंट का उपयोग कर सीधे sing in भी कर सकते हैं ।

Step.2 - Sign in करने के बाद आपको आपकी प्रोफाइल चुननी होगी जो आपके ब्लॉग से कनेक्टेड होगी ।
आप Blogger profile या Goggle plus profile में से कोई एक चुने ।

Step.3 - अब आपका ब्लॉगर डैशबोर्ड ओपन होगा अब आप New Blog पर करे ।





Step.4 - अब एक विन्डो ओपन होगी जिसमे आपको नये ब्लॉग का नाम, URL, और टेम्पलेट का चयन करना होगा । 
चयन करने के बाद Create Blog पर क्लिक करें ।





उपरोक्त स्टेप्स फाॅलो करने पर आपका ब्लॉग बन जाएगा ।

ब्लॉग पर New Post कैसे करे ?

Step.1 - ब्लॉग बनने के बाद पोस्ट करने के लिये सबसे पहले अपने ब्लॉग का डैशबोर्ड ओपन करें और New Post पर क्लिक करें ।










Step.2 - अब ऊपर दिए टाइटल बाक्स मे अपनी पोस्ट का टाइटल लिखे और कंटेंट बाॅक्स मे अपने पोस्ट का कंटेंट लिखें आप चाहे तो  HTML पर क्लिक कर कंटेंट की कोडिंग भी कर सकते हैं



Step.3 - आप साइड बार मे दिये गए Post Settings पर क्लिक कर अपने पोस्ट के Labels, Location, Comment, Permalink, Schedule आदि का चयन कर सकते हैं ।

Step.4 - पोस्ट कम्प्लीट होने के बाद आप Publish पर क्लिक कर पोस्ट को पब्लिश कर सकते है, आप चाहे तो Save पर क्लिक कर पोस्ट को ड्राफ्ट के रूप मे सेव कर सकते हैं ।

इस तरह आप अपना फ्री ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग शुरु कर सकते हैं आप regular posting करें और ब्लॉग को फेमस करें ।

जब आपके ब्लॉग पर अधिक विजिटर्स आने लगें तब आप गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं ।

ब्लॉगिंग से जुड़ी पोस्ट को अपने ईमेल पर प्राप्त करने लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

Facebook और WhatsApp से पैसे कैसे कमाऐं ?

Fokat money app डाउनलोड करे और पैसे कमाये ।

माय आईडिया अप्प डाउनलोड फ्री डेटा ऑफर