Google Baba: गूगल बाबा हर सवाल का जबाब
कई बार हम किसी ऐसे सवाल के जबाव जानना चाहते हैं जिसका जवाब हमारे आसपास के किसी भी व्यक्ति को पता नही होता जैसे - भारत के सेन्टर (बीचों बीच) में कौन सी जगह है ? ताजमहल की ऊंचाई कितनी है ? पूरी दुनिया की कुल आबादी कितनी है ? भारत में कितने मोबाइल यूजर्स हैं ?
वैसे भी ऐसे सवालो के जबाव किसी एक व्यक्ति के पास होना बहुत मुश्किल हैं ।
ऐसे में हम इन सवालों का जवाब जाने तो जाने कैसे ?
एक ऐसी जगह भी हैं जहां पर आपको इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा, वो हैं Google Baba
Google Baba क्या है ?
Google Search के बारे मे तो आप सब जानते ही होगें गूगल बहुत ही पापुलर सर्च इंजन है
Song download, movies, Sports, Searching, health, Knowledge, Website & blogs आदि हर तरह की जानकारी आप Google की मदद से चुटकियों में प्राप्त कर सकते है ।
Song download, movies, Sports, Searching, health, Knowledge, Website & blogs आदि हर तरह की जानकारी आप Google की मदद से चुटकियों में प्राप्त कर सकते है ।
इसी कारण कुछ लोग अब गूगल को Google Baba कहने लगे हैं, क्योंकि Google एक ज्ञानी बाबा की तरह आपको हर सवाल का जवाब दे सकता है ।
Google Baba से जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको जरूरत है तो बस एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की ।
इसके बाद आपको अपने सवालों का जवाब जानने के लिए कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं आपको गूगल सर्च पर अपने सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा ।
आज मैं आपको Google से जुड़ी ऐसी ट्रिक्स बताने वाला हूं जिनसे आप अपने हर सवाल का जबाब चुटकियों में प्राप्त कर सकते है ।
Google Baba - Ek click me Har Sawal ka Jabab
1.Direct Search - जैसा कि मैने ऊपर बताया कभी कभी हमें ऐसे सवालों के जवाब जानने होते है जो अधिकतर लोग नहीं जानते ऐसे सवालों के जवाब आप गूगल की मदद से जान सकते हैं ।
आप अपने सवालों को सीधे ही Google Search पर लिखकर Search करें आपको Google पर ही जबाब मिल जाएगा ।
जैसे - अगर आपको जानना है कि ताजमहल की ऊंचाई कितनी है ?
तो आप गूगल सर्च पर जाकर "Taj Mahal Height" लिखें और सर्च करें आप हिन्दी में "ताजमहल की ऊंचाई" भी लिख सकते हैं आपको जबाब मिल जाएगा ।
तो आप गूगल सर्च पर जाकर "Taj Mahal Height" लिखें और सर्च करें आप हिन्दी में "ताजमहल की ऊंचाई" भी लिख सकते हैं आपको जबाब मिल जाएगा ।
Google Baba (गूगल सर्च) से आप अपने हर सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है
अगर आप अपनी Health के लिए Diet plan बना रहें है और आप किसी खाने की चीज के बारे में जानना चाहते है
जैसे आप जानना चाहते है कि एक Banana (केला) में कितनी calorie होती है
तो आप गूगल पर Calories in Banana लिखकर सर्च करें आपको जबाब मिल जाएगा ।
जैसे आप जानना चाहते है कि एक Banana (केला) में कितनी calorie होती है
तो आप गूगल पर Calories in Banana लिखकर सर्च करें आपको जबाब मिल जाएगा ।
2.Near me - अगर आपका कहीं ट्रांसफर हुआ है या आप किसी दूसरे शहर में हैं और आपको वहां के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप गूगल की मदद से वहां के Restaurants, hotels, general store, Medical, Park, Mall आदि जगहों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है ।
मान लीजिए कि आप आसपास के Restaurants के बारे मे जानकारी चाहते है तो आपको बस अपने स्मार्टफोन पर गूगल सर्च पर "Restaurants Near Me" या "Restaurants in (शहर का नाम)" लिखकर सर्च करना होगा ।
आपको आपकी location के अनुसार आसपास के रेस्टोरेंट की जानकारी जैसे पता, Contact, Other information मिल जाएगी ।
आप अपने मोबाइल की Location on करके बेहतर results प्राप्त कर सकते है ।
इस तरह आप Google Baba यानी गूगल सर्च इंजन की मदद से किसी भी शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
इसके अलावा आप Google Baba की मदद से और भी कई तरह के काम चुटकियों में कर सकते हैं ।
● Calculation - अगर आप किसी तरह की कैलकुलेशन कर रहे है तो आप Google search पर अपनी कैलकुलेशन लिख कर आसानी से हल कर सकते हैं ।
आप गूगल पर ऑनलाइन कैल्कुलेटर भी चला सकते हैं ।
आप गूगल पर ऑनलाइन कैल्कुलेटर भी चला सकते हैं ।
● Zergrush - अगर आप बोरिंग फील कर रहे है तो आप गूगल सर्च पर ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं इसके लिए आपको बस Google Search पर जाकर Zergrush लिखना होगा इसके बाद सर्च पर ही एक गेम स्टार्ट हो जाएगा ।
● Currency convert - गूगल पर आप किन्ही दो मुद्राओं की आपस में कीमत जान सकते हैं ।
जैसे - 5 Dollar = Indian Rs
जैसे - 5 Dollar = Indian Rs
इस तरह Google की मदद से आप अपने सवालों के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते है और भी कई तरह के काम बहुत आसानी से कर सकते है ।
इन्ही सभी खूबियों के कारण कुछ लोग गूगल को गूगल बाबा कहने लगे हैं ।
इन्ही सभी खूबियों के कारण कुछ लोग गूगल को गूगल बाबा कहने लगे हैं ।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों से भी शेयर करें ।
bro good article hai
ReplyDeleteNIce Article Sharing Thanks
ReplyDeleteFully load game
fullyloadgame.com