Posts

Showing posts from 2017

( Latest ) व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इंस्टाॅल कैसे करे ?

Image
Internet पर सबसे अधिक use होने वाली sites मे Social media sites का बहुत बड़ा हिस्सा शामिल है । दुनियाभर मे करोड़ो लोग अपने रोजमर्रा का काफी समय Social media पर व्यतीत करते हैं । Social media की list में WhatsApp बहुत popular social media मे से एक है WhatsApp पर लगभग 1 अरब यूजर्स मौजूद है और इनकी संख्या तेजी से बढती ही जा रही है । यह अपने end to end encryption की security के कारण बहुत ही popular हो चुका है । कुछ समय पहले फेसबुक ने इसे 19 बिलियन डॉलर मे खरीद लिया है । आज अपनी इस पोस्ट मे मैं आपको बताउंगा कि  व्हाट्सएप का नया वर्जन कैसे डाउनलोड करें और इस पर अकाउंट कैसे बनायें ? Latest  WhatsApp version kaise download kare ? WhatsApp पर नए नए फीचर्स लांच होते रहते है जिनका उपयोग करने के लिए हमे WhatsApp का Latest version download करना होता है । नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फाॅलो करें - Step.1 - अपने मोबाइल में Google play store open करें । अगर आपने यहा login नही किया है तो सबसे पहले अपने Gmail id से login करें । Step.2

Blogging में Investment कहां और कब करना चाहिए ?

Image
वर्तमान समय में कई लोगो ने blogging को अपना career बना लिया है और पूरी तरह से ब्लॉगिंग पर फोकस कर रहे हैं । काम चाहे कुछ भी हो लेकिन चीज में कहीं न कहीं कुछ Investment करना पड़ता है । Blogging में भी कुछ चीजों मे निवेश जरूरी है जो आपको और आपके ब्लॉग को successful बना देगा । यहां मैं आपको बताऊंगा की Blog में कहां और कब invest करना चाहिए और कहां नहीं । Blogging Me Kha invest Kare 1. Domain & Hosting - सबसे पहले हमें Domain और Hosting में ही invest करना होता है । आपका डोमेन ही आपका ब्रांड नेम है, यही आपकी पहचान बनेगा इसलिए अपने ब्लॉग के हिसाब से परफेक्ट डोमेन सिलेक्ट करें । आप अपने ब्लॉग के niche के according domain name select करे । अपने ब्लॉग के लिए सही Hosting भी select करें जहां आपको सभी important features मिल जाएं । जिससे बाद में कोई problem न हो । 2. Design - हर Blog के लिए एक Perfect Design बहुत important होता है क्योंकि यही आपके ब्लॉग को Professional look देता है । Blog के लिए सही Theme का चयन कर लें Theme select करते समय हर चीज पर ध्यान

Blogger Me Comments Moderation Kaise Enable Kare

Image
Hello Bloggers, आज मैं आपको Blogger/Blogspot की एक New Trick बताने वाला हूं जो हर ब्लॉगर के लिए जरूरी है लेकिन अधिकतर ब्लॉगर इसके बारे में नहीं जानते । जब हमारा ब्लॉग famous होने लगता है और Blog पर Traffic बढ़ता है तो Comments भी अधिक आने लगती हैं । इनमें कुछ Comments spam भी होती है यानी कुछ लोग कमेंट मे अपने ब्लॉग का link add कर देते जिससे उनके ब्लॉग पर traffic बढे । अगर ऐसे spam कमेंट की संख्या बढ जाए तो ब्लॉग पर bad seo effect पढता है । जब Blogger blog पर ज्यादा comments आने लगते हैं तो Comments में spam को ढूंढने फिर remove करने में बहुत problem आती है । Normally Blogger blog पर comments automatically publish हो जाती है यानी किसी तरह का approval या moderating की जरूरत नही पढती है । आज मैं आपको बताउंगा कि ब्लॉगर में Comments Moderation कैसे Enable करें । How to Enable Comments Moderation in Blogger Moderation enable करने के बाद आपके ब्लॉग पर कमेंट automatically publish नहीं होंगी । जिस कमेंट को आप approve करेंगे केवल वही publish होग

Content Writing Techniques (2018 Guide) Improve Your Content Creation Skills

Image
Blog को एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए effective Content बहुत जरूरी होता है, Good Content Visitors को attract करता है और blog को Professional Look देता है । अगर आपकी Content Writing techniques अच्छी हैं और आप Trustable Content Write कर लेते हैं तो आपके Articles को Visitors Attract करने से कोई नही रोक सकता । यहां मैं आपको कुछ Best Content Writing Techniques बताने वाला हूं । (1) A Super Headline - हर Article, blog post, YouTube Video के लिए Perfect Headline बहुत जरूरी होती है । हर visitor को सबसे पहले Headline ही दिखाई देती है और अगर आपके Article का title attractive है तो visitors आपके post को जरूर open करेगे । (2) Add Visuals - articles मे Visuals add करने से वह और भी attractive हो जाता है फिर चाहे वह Featured Image ही क्यो न हो केवल एक infographic ही पोस्ट को High Quality post बना सकता है और यह अधिक visitors को attract करने मे भी सक्षम होता है । एक Quality infographic से visitors कम समय मे ही इतना सीख सकते है जितना 10,000 words की post से भी नहीं

"On page SEO" kya hai ? on page SEO kaise kare [Updated]

Image
SEO हर blog और website के लिए जरूरी होता है अगर Blog fully SEO optimise है तो blog की हर Post Top Rank करेगी । SEO के दो main parts होते हैं - 1. ON PAGE SEO 2. OFF PAGE SEO On Page SEO में वे SEO techniques आती हैं जिन्हे हम post लिखते समय follow करते हैं । off Page seo में वे SEO techniques आती हैं जिन्हे हम Post publish करने के बाद follow करते हैं । इस पोस्ट में मैं आपको On Site SEO techniques के बारे में बताने वाला हूं जिन्हे follow करने पर आपकी Post high rank करेंगी । ON page SEO kaise kare ? (1)   Perfect Title SEO के लिए एक बहुत Important part होता है अगर आपकी post का Title Perfectly Optimise है तो आपकी पोस्ट को High Rank मिलेगी और अधिक Clicks भी मिलेंगे । चाहे फिर वह ब्लॉग पोस्ट हो या यूट्यूब वीडियो अब बात ये है कि perfect Title कैसे Create करें ? Add in your title  - ● Special Words (Top, Best, Secrets) ● Numbers (1, 10, 100) ● Start with Main Keywords ● LSI ● Running Year ● Perfect Length (Between 45 to 65) Example

हैप्पी न्यू ईयर 2018 वाॅलपेपर शायरी नया साल शुभकामना

Image
नया साल आने वाला है इसलिए आज मै इस पोस्ट में New Year Shayari and Quotes शेयर करने वाला हूं जिन्हे आप अपने friends, Family members etc. से share कर सकते हैं आप इन न्यू ईयर स्टेटस को Facebook, WhatsApp आदि पर शेयर कर सकते हैं । यहां मैं New Year Hindi Shayari के साथ New Year Wallpapers भी शेयर कर रहा हूं । नए साल की शुभ बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ायें, हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखायें, जो ख्वाब आज तक सिमट कर रह गए थे सपनों में, उन सपनों को इस वर्ष आप सच कर दिखाएं नये साल की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं *आपको और आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं* नव वर्ष हमारी ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकों सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए, इस वर्ष आपको वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि मिले । नववर्ष 2018 की हार्दिक शुभकामनाये आपको एवं आपके समस्त परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएँ ईश्वर आपको वर्ष में अनंत सफलताएँ और असीम खुशियाँ प्रदान करे

Blogger क्या है ? ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं ?

Image
आजकल कई लोग इंटरनेट पर हजारों रुपये कमा रहे हैं जब भी इंटरनेट से पैसे कमाने की बात आती है तो Blogger का नाम जरूर आता है । आज मैं आपको ब्लॉगर के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं कि ब्लॉगर क्या है ? ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाते हैं ? Blogger.com क्या हैं ? Blogger.com गूगल की ही एक साइट है इस पर अपना अकाउंट बनाकर हम अपना खुद का फ्री ब्लॉग बना सकते हैं (Blog एक ऐसी website होती है जो Regular Update होती है और जिस पर नई-नई पोस्ट पब्लिश होती रहती है ।) सामान्यतः अगर आप एक ब्लॉग बनाते हैं तो आपको इसके लिए Domain और Hosting खरीदना होता है जिसमें आपको 4000 से 6000 सालाना खर्च करना पढता है । लेकिन अगर आप Blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको यह खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ती । इस पर आप free Blogspot domain use कर सकते हैं और इसे ब्लॉगर के ही platform पर फ्री में Host कर सकते हैं । मतलब इसमें आपको कोई खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । Blogger.com पर अपना फ्री ब्लॉग बनाने के लिए मेरी ये पोस्ट पढें - ● Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं ( Full Guide

Domain Authority क्या है ? DA कैसे Check करें ?

Image
आपने कभी DA के बारे मे सुना होगा ज्यादा DA होने से Blog को अच्छी rank मिल जाती है । आज मैं आपको DA के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं । DA क्या है ? DA का मतलब है - Domain Authority DA की शुरुआत Moz ने की थी इसमें Domain को 1 से 100 तक score दिया जाता हैं । इनमें Blog की SEO, Blog Rank, Backlinks आदि चीजों को ध्यान में रखकर Blog को 1-100 के बीच नंबर दिए जाते हैं । सबसे कम DA यानी 1 का मतलब कि Site की Condition बहुत खराब और इसकी posts बहुत ही low rank करेगी । और DA 100 होने का मतलब है कि site Very High quality है और इसकी हर पोस्ट high rank है । इसी तरह किसी site का DA score जैसे-जैसे बढ़ता है उसकी ranking भी बढती है अगर आपकी site का DA बढ़ रहा है इसका मतलब है कि आपकी site में SEO improve हो रहा है और आपकी site की position increase हो रही है । अगर आपकी site का DA कम हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी website की Ranking down हो रही जो आपकी site के लिए अच्छा नही है । Domain Authority कैसे Check करें ? अगर आप अपनी Site का DA S

Adsense Responsive Text Links Ads kaise create kare

Image
Blogging से पैसे कमाने के कई तरीके जिनसे हम ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं इन तरीकों में Google Adsense बहुत ही popular way है लगभग हर ब्लॉगर इसका उपयोग कर blog से पैसे कमा रहा है । अगर आपका Ads placement सही है तो आप blog से बहुत earning कर सकते हो । आज मैं आपको Adsense Text Links Ads के बारे में बताने वाला हूं । Adsense Text Links ads क्या हैं ? इस तरह के ads में केवल Text Links show होते हैं, images आदि नहीं । इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें Post content से related matched links ही show होते हैं  आप इन्हे अपनी पोस्ट के बीच में place कर सकते हैं पोस्ट से related ads होने के कारण इन पर अधिक clicks आयेगे जिनसे आपकी earning increase होगी । Text link Ads कैसे Create करें ? Step.1 - सबसे पहले अपना Adsense Account open करें । Step.2 - अब My Ads मे ad units में जाएं और New Unit पर क्लिक करें । Step.3 - अब Text and Display ads पर क्लिक करें । Step.4 - अब ad unit को customise करें - 1. Ad को एक title दें । 2. अब showing में respo

Happy New Year 2018 Wishes and HD Wallpapers (Latest)

Image
Happy New Year 2018 Images and HD wallpapers, WhatsApp status and photos Letest 2018. Free Download Happy New Year to You and your family... *नववर्ष 2018* आपको एवं आपके परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएँ भगवान आपको नए वर्ष में अनंत सफलताएँ और खुशियाँ प्रदान करे ।        *Happy New Year* I wish "You have lot of Success in This year" Wishing you Happy New Year 2018.... Wish You Happy New Year My Dear Friend... Hâppý Ńēw Ýèář 2018 

माय आईडिया अप्प डाउनलोड फ्री डेटा ऑफर

Image
आजकल लोगों Internet pack हर स्मार्टफोन यूजर्स की जरूरत बन चुका है क्योंकि इंटरनेट से हम काफी काम आसानी से कर सकते हैं । आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप फ्री में 512 MB 2G/3G/4G data प्राप्त कर सकते हैं ये ट्रिक केवल आईडिया यूजर्स के लिए है । Free 512 MB Idea Internet कैसे प्राप्त करें 100% Working Trick आईडिया कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक Mobile App बनाया है - My Idea App इस app से आप अपने Idea account की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, आप अपने talktime, Data pack, VAS, Offers आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आप इससे ऑनलाइन recharge भी कर सकते है इसमे आपको की तरह के आकर्षक ऑफर्स भी मिलेगे । Idea अपने users को पहली बार इस App को download करने पर Free 512 MB 2G/3G/4G data दे रही है । Free 512 MB idea data प्राप्त करने के लिए नीचे दिए simple steps follow करें - Step .1 - सबसे पहले नीचे क्लिक करके My Idea app Download और Install करें । Download App Here Step.2 - अब My Idea app open करें । Step.3 - अ

Twitter Backup/Archive mobile me kaise Download kare

Image
आजकल social media का इस्तेमाल लगभग हर इन्टरनेट यूजर कर रहा है बहुत सी social sites अपने अलग अलग तरह के फीचर्स के लिए popular है । जैसे - WhatsApp अपने End-to-end encryption के लिए popular है Twitter tweet के लिए, Facebook friends से हमेशा जुड़े रहने के लिए । आज मैं आपको बताऊंगा कि अपने Twitter account से Tweets archive का backup Mobile में कैसे download करें । किसी important चीज का Backup लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर कभी वह delete हो जाए तो आप उसके Backup को use करके उसे restore कर सके । अगर आप एक Regular twitter user तो आपको अपना twitter archive जरूर download करना चाहिए ये आपके लिए बहुत जरूरी होता है इससे आप अपने Deleted Tweets को भी Recover कर सकते हैं । आप अपने Delete हो चुके tweet को restore कर सकते हैं और उन्हे अपने Computer या mobile में Download कर सकते हैं । अपने Twitter Account का Tweets Archive Download करने के लिए नीचे दिए simple steps follow करें । Other posts - ● Facebook Advanced Search क्या हैं ? इसे कैसे use करें ? ● 2 Minut

ब्लॉग में contact पेज कैसे जोडे (Callable)

Image
हर Blog और Website के लिए Contact, About, Privacy policy Pages बहुत important होते हैं । इनकी मदद से Audience आपसे अच्छी तरह से connect रहती है और आपके बारे में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करती है । अगर कोई व्यक्ति आपसे contact करना चाहता है तो वो आपकी site पर contact Us page की मदद से आपसे संपर्क कर सकता है । About us page की help से readers को post Author और Admin के बारे में अधिक जानने में मदद मिलती है । इस तरह के pages हर website के जरूरी है अगर आप अपनी site को professional look देना चाहते हो तो आपको site पर इस तरह के pages जरूर add करने होगें । Google भी इन pages को पसंद करता है इससे site trustable हो जाती है । Contact Page हर Website के लिए important होता है इससे site के visitors आपसे contact कर सकते हैं, कोई कंपनी advertising के लिए आपसे संपर्क करना सकती है । यह एक Brand के लिए बहुत जरूरी है । अगर आप Contact page पर ज्यादा जानकरी देना नहीं चाहते तो आप एक Callable Contact page बना सकते हैं । Callable Link क्या है ? Normally जब हम किसी web ur

Blogger की हर Post में Search Description Enable कैसे करें

Image
जब भी हम Internet पर कुछ search करते हैं तो हमें Search results में हर पोस्ट की तीन चीजे दिखाई देती हैं । Title, Description और Permalink ये तीनो ही चीजे हर post के लिए बहुत important होती है क्योंकि visitors सर्च में इन्ही को देखकर Post पर visit करते है । अगर आपकी Post का Title और Description और अच्छा और eye catching है तो search Results में आपके post को अधिक क्लिक मिलेगे और आपकी CTR increase होगी । आज मैं आपको Search Description की पूरी जानकारी दूंगा कि यह क्या है और इसे blog post में कैसे add करें ? Search Description kya hai ? Search engine में सर्च करने पर results में हमें posts का title और Permalink दिखाई देता है और इसके नीचे पोस्ट का एक छोटा सा paragraph भी होता है जिसमें पोस्ट की कुछ जानकारी होती है । इसी को Search Description कहते हैं सर्च करने के बाद users, post title और search description पर ध्यान देते है और जिस link में उन्हे अपने Search query से जुड़ी जानकारी दिखाई देती है वह उसी link पर क्लिक करते हैं । अगर आपकी post का sear

Site के Google में कितने Pages और Posts Index हैं कैसे जाने ?

Image
हर Blogger चाहता है कि उसकी हर पोस्ट Google Search में Index हों और सर्च किये जाने पर Search results में भी दिखाई दे । इसके लिए आप SEO techniques, Search Console और कई तरह की चीजो का उपयोग करते हैं जिससे आपकी पोस्ट जल्द से जल्द गूगल में Index हो । Bloggers यह भी जानना चाहते है कि उनके ब्लॉग कि कितनी Posts Google search में Index हैं और किस किस Keywords की post Index हैं । जिससे वह अपने ब्लॉग SEO status के बारे में और भी अधिक जान सके और Blog की जो पोस्ट सर्च इंजन में Index नहीं है उन्हे सही से Optimise करके अधिक Organic traffic प्राप्त कर सके । Other Post - ● Free Website/Blog कैसे बनाए ? ● Posts को Google search में Top Rank कैसे करें ? इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे पता करें कि आपके Blog/website की कितनी पोस्ट गूगल सर्च में इंडेक्स हैं । Blog की कितनी Posts Google में Index हैं ? Step.1 - सबसे पहले Google Search Open करें । Step.2 - अब यहां अपनी website का URL डालें और URL के सबसे आगे Site: लिखें । Ex:- Site:yoursite.com इसके बाद

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

Image
बच्चे हो या बडे हर किसी को Mobile Games पसंद होते हैं अगर आप भी Games खेलने के शौकीन है तो आपने Tekken 3 Game को तो खेला ही होगा । यह बहुत Popular Game है जो हर किसी को पसंद है जिसने भी इस गेम को एक बार खेल लिया वह तो इसका fan ही हो जाता है । Tekken 3 Arcade Fighting Game है यह 1998 में launch हुआ था इसमें कुल 23 characters होते हैं आमतौर पर इसे Play Station पर खेला जाता है इसे खेलने के लिए पहले एक coin डालना होता है जिसके बाद अपने प्लेयर्स को सिलेक्ट करके आप इसे Play Stick and buttons की सहायता से खेल सकते हैं । आप इसे Single player या Multi player दोनो तरह से खेल सकते हैं आप इसे अपने Computer में Download करके भी खेल सकते हैं आज मैं आपको बताऊंगा कि इसे अपने Android Smartphone में कैसे Download करें । Tekken 3 Android Mobile me kaise Download kare ? Tekken 3 Game खेलने के लिए आपके Mobile का Android version 4.2 से ज्यादा होना जरूरी है । Step.1 - सबसे पहले नीचे दी हुई website से Tekken 3 Download करें । Go to Website Step.2 - Download करने

Google News में Website कैसे Submit करें ? (Full Guide)

Image
हर Blog और Website की पोस्ट का गूगल में index होना बहुत जरूरी है क्योंकि सबसे ज्यादा Organic Traffic Google से ही प्राप्त होता है और यदि आपकी site गूगल में Index नहीं है तो आप अपनी site और Sitemap दोनों को Google Search Console में submit कर दे । - Site को Google search console में कैसे Submit करें - Sitemap को search console में कैसे Add करें अगर आपकी Site एक News Site है तो उसे Google News में Index करना भी बहुत जरूरी है । Google News को गूगल ने Latest News search करने के लिए बनाया है इसमें आपको हर category से जुड़ी न्यूज मिल जाएगी यह Google Search से ही Connect है । Google News में Site क्यों Submit करें ? ● Google News से हर महीने 10 करोड़ तक News पढी जाती है अपनी साइट सबमिट करके आप और अधिक Traffic प्राप्त कर सकते है । ● इससे आपकी site का Traffic बढ जाएगी जिससे आपकी Earnings भी बढ़ जाएगी । ● आपकी Website की Ranking को भी फायदा होगा । ● Google news में आपकी पोस्ट बहुत जल्द Index होती है कुछ News sites की न्यूज तो कुछ Seconds में ही Show होने लग