train live status kaise dekhe ( आसान तरीका )

कई बार आप घूमने या अन्य किसी काम से कहीं जा रहे होते हैं और इसके लिए आप Train का उपयोग करते हैं आप स्टेशन पर पहुंच जाते हैं और Train late होने या आपको समय का पता न होने कारण आपको स्टेशन पर ही Train का इंतजार करना पड़ता है जिससे आपका काफी टाइम वेस्ट हो जाता है ।

आजकल इंटरनेट का जमाना है हर जानकारी आप इंटरनेट पर प्राप्त कर सकते है रेल्वे ने भी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बेवसाइट बनायी है जिस पर किसी भी Train की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

लेकिन बेवसाइट और इंटरनेट की सही जानकारी नहीं होने के कारण कुछ लोग train live status नहीं कर पाते ।


आज मैं आपको ऐसी Tricks के बारें में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप किसी भी Train की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है जैसे - Train अभी किस जगह है ? आपके स्टेशन पर कब आएगी ? Train late तो नहीं हैं ?




train live status kaise dekhe आसान तरीका


1.New Trick (Without any app) - सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Search को Open करें ।

● आप जिस Train की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उस Train का नाम यहां सर्च करें ।

● Search Results में आपको Train के नाम के साथ उसका Number भी मिल जाएगा इस नंबर को याद कर लें ।


● अब गूगल सर्च पर इस नंबर को लिखे और सर्च करें ।
● अब सर्च Results में Live Status पर click करें ।

● अब एक बेवसाइट ओपन होगी यहां आपको आपकी Train की जानकारी मिल जाएगी ।

अगर यहां जानकारी न मिलें तो पिछली तारीक के बटन पर क्लिक करें क्योंकि हो सकता है आपकी Train रात 12:00 बजे से पहले चलना शुरू हुई हो ।

इस तरह आप बिना किसी app Train की jankari कर सकते हैं

Other Posts 

2.Download App - आप अपने Android Mobile में App download करके भी ट्रेन की जानकारी कर सकते हैं ।

Spot Your Train - सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाए ।

- अब Spot Your Train सर्च करें ।
- अब एक एप्प आएगा इसे डाउनलोड कर लें ।
- इस एप्प की मदद से आप अपनी ट्रेन का Live Status जान सकते हैं कि Train अभी कहां है और आपके स्टेशन पर कितने समय बाद आएगी ।

NTES App - आप अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से NTES App को डाउनलोड करके Train Enquiry कर सकते हैं ।

आप NTES App से Spot train, Running status, Between stations, Train schedule आदि जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है ।



Train Status में क्या देखें ?

ARR Schedule - train के आने का समय
Departed from - ट्रेन किस स्टेशन से निकल चुकी है
Delay - ट्रेन कितनी Late (देरी) से है

ऊपर दी किसी भी Trick का उपयोग करके आप किसी भी Train की Online Jankari आसानी से पता सकते है ।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो इसे Facebook or WhatsApp पर अपने दोस्तों से भी शेयर करें ।

Comments

Post a Comment

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

Shutterstock se paise kaise kamaye ( photos bhej kar )

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile

माय आईडिया अप्प डाउनलोड फ्री डेटा ऑफर

साइट का रेफरल लिंक कैसे बनाए (Free Unlimited links)

फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ? ब्लॉग बनाने का तरीका