Google News में Website कैसे Submit करें ? (Full Guide)
हर Blog और Website की पोस्ट का गूगल में index होना बहुत जरूरी है क्योंकि सबसे ज्यादा Organic Traffic Google से ही प्राप्त होता है और यदि आपकी site गूगल में Index नहीं है तो आप अपनी site और Sitemap दोनों को Google Search Console में submit कर दे ।
Google News को गूगल ने Latest News search करने के लिए बनाया है इसमें आपको हर category से जुड़ी न्यूज मिल जाएगी यह Google Search से ही Connect है ।
Google News में Site क्यों Submit करें ?
● Google News से हर महीने 10 करोड़ तक News पढी जाती है अपनी साइट सबमिट करके आप और अधिक Traffic प्राप्त कर सकते है ।
● इससे आपकी site का Traffic बढ जाएगी जिससे आपकी Earnings भी बढ़ जाएगी ।
● आपकी Website की Ranking को भी फायदा होगा ।
● Google news में आपकी पोस्ट बहुत जल्द Index होती है कुछ News sites की न्यूज तो कुछ Seconds में ही Show होने लगती है ।
● गूगल न्यूज में साइट सबमिट करने से आपकी Website पर कोई भी गलत effect नहीं होगा यह गूगल सर्च का ही एक हिस्सा है ।
Site को Google News में Submit करने से पहले आपको कुछ Guidelines को Follow करना होगा उसके बाद आप Site को Google news में submit कर सकते हैं ।
Follow this Guidelines
● आपकी साइट में बिल्कुल नयी और हाल ही की न्यूज होनी जरूरी है ।
● कंटेट यूनीक हो और कहीं से copy किया गया नहीं होना चाहिए ।
● साइट पर एक से अधिक Authors होना चाहिए जिससे अधिक से अधिक Posts publish हो सकें ।
● साइट पर रोज Articles publish करें ।
● About और Contact जैसे page जरूर add करें ।
● कंटेट यूनीक हो और कहीं से copy किया गया नहीं होना चाहिए ।
● साइट पर एक से अधिक Authors होना चाहिए जिससे अधिक से अधिक Posts publish हो सकें ।
● साइट पर रोज Articles publish करें ।
● About और Contact जैसे page जरूर add करें ।
इन Guidelines के अलावा आप Google News Guidelines भी जरूर पढ़ लें और इन्हे Follow करें इससे आपको better results प्राप्त होगा ।
Site को Google News में Submit करें -
Step.2 - अगर आपकी site Google webmaster में add है तो यह आपको यहां दी गई लिस्ट में दिख जाएगी ।
(अगर आपने site को webmaster में submit नहीं किया है तो सबसे पहले उसमें सबमिट करें )
(अगर आपने site को webmaster में submit नहीं किया है तो सबसे पहले उसमें सबमिट करें )
Step.3 - अब जिस site को आप Google news में Submit करना चाहते हैं उसके आगे दिए Request inclusion in Google News पर क्लिक करें ।
Step. - अब एक popup window open होगी इसमें एक Form होगा जिसमें आपको अपनी News Site से जुड़ी जानकारी भरनी होगी ।
● About Your Site - यहां अपनी News Site के बारे में जानकारी लिखें आप maximum 1000 words का उपयोग कर सकते हैं ।
● Source URL - यहां अपनी site का URL डालें ।
● Source Name - यहां अपनी साइट का नाम (Title) डालें
● Language - आपकी site किस भाषा में है वह select करें ।
● Language - आपकी site किस भाषा में है वह select करें ।
● City - यहां शहर का नाम लिखें ।
● State - आप किस स्टेट से हैं ।
● Region - आपकी site में किस देश से जुड़ी न्यूज हैं
● Select all Categories that Apply to the Content of Your Site - आपकी Site पर किन किन categories से जुड़ी खबरें हैं वह select करें ।
● URL - आपकी Site पर news किस Page पर Publish होती है उस page का URL डालें ।
Ex - site.com/news
● Label - आपने जिस पेज का URL डाला है उस पर किस केटेगरी से जुड़ी news publish होती है ।
● Add More - यहां क्लिक करके आप और भी pages के links Add कर सकते हैं ।
इसके बाद Submit पर क्लिक करें ।
अब आपकी Site Google News में Submit हो जाऐगी इसके बाद गूगल की टीम आपकी साइट का Review करेगी और Approve हो जाने के बाद आपकी site की पोस्ट Google News में भी नजर आने लगेगी ।
ऐसी जानकारी को अपने ईमेल पर प्राप्त करने के लिए ब्लॉग को Subscribe करें ।
अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप comment से पूछ सकते हैं
अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप comment से पूछ सकते हैं
Thanks for sharing ....Nice blog
ReplyDeleteधन्यवाद अभिजीत जी
Deletebhut hi badhiya jankari hai bahi ji
ReplyDeleteThank you..
Deletekeep visiting