Posts

Showing posts from January, 2018

आईडिया सिम को आधार से वेरिफाई कैसे करें (Step by Step)

Image
मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक कराना बहुत ही जरूरी हो गया है । अगर आप 31 मार्च 2018 से पहले अपना नंबर आधार कार्ड से लिंक और वेरिफिकेशन नही करवाते हैं तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा । इसलिए अगर आप अपने नंबर को चालू रखना चाहते हैं तो जल्दी से जल्दी अपना सिम को आधार कार्ड से वेरिफाई और लिंक करवाये । यहां मैं आपको बताउंगा कि आईडिया मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ? आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि मोबाइल को आधार से जोड़ने से क्या होगा ? सरकार ने यह नियम सोच समझ के निकाला है इसे करने से कई फायदे होगें - ● कोई भी व्यक्ति आपकी जानकारी का गलत उपयोग करके सिम नहीं निकाल पाएगा क्योंकि इसमें आपका Biometric Finger लगेगा । ● अगर कोई गलत दस्तावेज का उपयोग कर फर्जी मोबाइल नंबर उपयोग कर रहा है तो 31 मार्च के बाद वह सिम बंद हो जाएगी । ● इससे फर्जी नंबर से होने वाले गलत उपयोग पर रोक लगेगी । इसलिए मोबाइल नंबर को वेरिफाई कराना बहुत जरूरी है । Idea Mobile Number Aadhaar Card se kaise link kare ? यहाँ मैं आपको आधार वेरिफाई कराने के 2

Android Mobile ko Format kaise kare रिसेट कैसे करें ?

Image
आजकल android mobiles का use बहुत बढ गया है करोड़ो लोगो इसका उपयोग कर रहे हैं और लगातार यह संख्या बढती ही जा रही है । कई बार हम मोबाइल में कई तरह के features और app install कर लेते हैं जिससे Phone के system पर bad effect पड़ता है और मोबाइल की स्पीड slow हो जाती है और ये hang भी होने लगता है । फिर हम इसका उपाय ढूंढने लगते हैं कि मोबाइल को सही स्थिति में कैसे लाएं । इसका उपाय है कि मोबाइल के unusable apps को uninstall कर दिया जाए । लेकिन इसके बाद भी कुछ वायरस और फाइल मोबाइल मे रह जाते है । जिससे मोबाइल पूरी तरह से ठीक नही होता और कुछ प्रोब्लम रह जाती है । ऐसे में केवल एक रास्ता बचता है कि मोबाइल को रिसेट कर दिया जाए । यहां मैं आपको बताउंगा कि Android Mobile को कैसे Reset/Format करते हैं ? Android phone को Reset करने से कई फायदे होते हैं - ● मोबाइल पूरी तरह से फ्रेश हो जाएगा । ● मोबाइल बिल्कुल अपनी नयी स्थिति में आ जाएगा । ● मोबाइल से Virus हट जाएगा । ● मोबाइल Hang नहीं होगा । इसके अलावा अगर आप मोबाइल किसी को बेच रहे हैं तो अपना मोबाइल Rese