Sitemap क्या है ? Blog के लिए Google Sitemap कैसे बनाएं ?
Blogs के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि उसकी प्रत्येक पोस्ट Search Engines में Index हो और सर्च किये जाने पर Search Results में Show हो, जिससे ब्लॉग पर अधिक से अधिक traffic प्राप्त हो ।
Search Results में Blog Posts के Show होने के लिए Blog का Sitemap होना बहुत जरूरी होता है ।
Search Results में Blog Posts के Show होने के लिए Blog का Sitemap होना बहुत जरूरी होता है ।
Sitemap क्या है ?
Sitemap आपके ब्लॉग से जुड़ी एक ऐसी फाइल होती है जिस पर आपके ब्लॉग के pages, posts, Labels के links add होते है । इसमें आप अधिकतम 500 URL जोड सकते हैं, इसकी मदद से Google, Bing और Yahoo Search जैसे सर्च इंजन आपके ब्लॉग को आसानी से ढूंढ लेते हैं और आपका ब्लॉग Search Results में Show होने लगता है ।
Sitemap कैसे बनाऐं -
Step.1 - अपने Blog का Google Sitemap बनाने के लिए सबसे पहले Xml Sitemap Generator open करें ।
Step.2 - अब एक Window open होगी उसमें दिये गये form को भरें ।
● पहले बाक्स में अपने ब्लॉग का URL एंटर करें ।
● Change Frequency में Always select करें ।
● Last Modifications में Use server's response select करें ।
● Priority में Automatically Calculated Priority select करें ।
● अब Start पर Click करें ।
अब एक New Poupup Window open होगी जिसमें आपके ब्लॉग के Sitemap का URL होगा Ex:- yoursitename.com/Sitemap.xml जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग की साइटमेप फाइल को ओपन कर सकते हैं ।
अब आप अपने ब्लॉग के Sitemap को Google Search Console, Bing webmaster जैसे Search Engines में Submit कर सकते हैं जिससे आपका ब्लॉग भी Search Results में Show होने लगेगा ।
Comments
Post a Comment