affiliate marketing amazon in hindi
कई लोगों ने इन्टरनेट को अपनी कमाई का जरिया बना लिया है Internet से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे - Blogging, YouTube, Networking, Freelancing etc.
कई लोग बिना किसी Investment के Internet की help से हजारों रुपये कमा रहे है आज मैं अपनी इस पोस्ट में आपको Amazon के Affiliate Marketing Program के बारे में बताने वाला हूं कि यह क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
आप इन Affiliate Links और banners को अपने blog पर शेयर कर सकते हैं, आप इन्हे Adsense के साथ भी Use कर सकते है ।
इसका मतलब अगर आप महीने में 10 से 20 product भी बेच लेते हैं तो आप ₹10,000 से ₹20,000 तक आसानी से कमा सकते हैं
और अगर आपकी बेवसाइट का ट्राफिक अधिक है तो आप इससे लाखों रुपए कमा सकते हैं बिना किसी Investment के ।
आपको पैसे तभी प्राप्त होंगे जब विजिटर product को खरीदेगा केवल click करने से आपको कुछ नहीं मिलेगा ।
Step.1 - सबसे पहले अपना blogger account open करें ।
Step.4 - अब HTML/Javascript पर click करें ।
कई लोग बिना किसी Investment के Internet की help से हजारों रुपये कमा रहे है आज मैं अपनी इस पोस्ट में आपको Amazon के Affiliate Marketing Program के बारे में बताने वाला हूं कि यह क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
सबसे पहले मैं आपको बताउंगा की Affiliate Marketing क्या है ?
Affiliate Marketing क्या है ?
"किसी कंपनी से जुड़कर उसके किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके उसे बेचना फिर कंपनी द्वारा इसके लिए तय कमीशन प्राप्त करना ही Affiliate Marketing है"
Affiliate Marketing में आपको सबसे पहले किसी Company के Affiliate program को Join करना होगा उसके बाद आपको उस कंपनी के Product का प्रचार कर होगा । कंपनी आपको अपने Product के Referral Links, Codes, Banners देगी जिन्हें आपको Social Media sites, Blogs आदि पर दूसरे लोगों तक share करना होगा और यदि कोई व्यक्ति आपके Reference से उस Product को खरीदेगा तो आपको कंपनी की ओर से तय कमीशन प्राप्त होगा ।
आप इन Affiliate Links और banners को अपने blog पर शेयर कर सकते हैं, आप इन्हे Adsense के साथ भी Use कर सकते है ।
Amazon affiliate program क्या है ?
आपने Amazon का नाम तो सुना ही होगा यह दुनियाभर में सबसे बड़ी online shopping sites में से एक है । Amazon भी Affiliate program offer करता है, सबसे पहले आपको Amazon Affiliate पर अपना फ्री account बनाना होगा उसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार Amazon पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate links, banners, Ads create कर सकते हैं उसके बाद आप इन banners, ad units को अपने blog/website पर place कर सकते हैं ।
अगर आपके ब्लॉग पर आने वाला कोई विजिटर किसी Product को खरीदेगा तो आपको amazon की ओर से कमीशन प्राप्त होगा यह product price का 4% से 12% तक हो सकता है जैसे अगर किसी व्यक्ति ने कोई product खरीदा जिसकी कीमत ₹5000 है
5000 का 4% = 200
5000 का 12% = 600
₹5000 के product पर आपको ₹200 से ₹600 तक का कमीशन प्राप्त होगा, प्रोडक्ट जितना ज्यादा मंहगा होगा आपको उतना ही अधिक कमीशन प्राप्त होगा ।
5000 का 4% = 200
5000 का 12% = 600
₹5000 के product पर आपको ₹200 से ₹600 तक का कमीशन प्राप्त होगा, प्रोडक्ट जितना ज्यादा मंहगा होगा आपको उतना ही अधिक कमीशन प्राप्त होगा ।
इसका मतलब अगर आप महीने में 10 से 20 product भी बेच लेते हैं तो आप ₹10,000 से ₹20,000 तक आसानी से कमा सकते हैं
और अगर आपकी बेवसाइट का ट्राफिक अधिक है तो आप इससे लाखों रुपए कमा सकते हैं बिना किसी Investment के ।
Amazon पर इतनी सारी Categories मौजूद हैं कि आपको अपने ब्लॉग से related बहुत सारे product मिल जाएगे और यह काफी popular और trustable site भी है,
Amazon अलग अलग categories के लिऐ अलग अलग कमीशन देता है आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं
Amazon अलग अलग categories के लिऐ अलग अलग कमीशन देता है आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं
यह भी पढ़ें - Facebook और WhatsApp जैसी सोशल मीडिया बेवसाइट से पैसे कैसे कमाऐं ?
● इन्टरनेट पर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाऐं ?
● इन्टरनेट पर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाऐं ?
Amazon payment Details :-
Amazon का Minimum payout (in India) ₹2500 है, इसका मतलब Amazon से payment लेने के लिए आपकी earning कम से कम 2500 Rs. होना जरूरी है, जब आपके Amazon Affiliate account में ₹2500 से अधिक हो जाएगे तभी Amazon आपको payment करेगा ।
Amazon affiliate program पर account कैसे बनाएं ?
Step.1 - सबसे पहले इन्टरनेट पर Amazon Affiliate Open करें
- अब Join now for FREE! पर click करें ।
Step.2 - अब Create your Amazon account पर click करें ।
- अब Join now for FREE! पर click करें ।
Step.2 - अब Create your Amazon account पर click करें ।
Step.3 - अब एक new page open होगा यहां अपना Name, Email address और password डालें और Create your Amazon account पर click करें ।
Step.3 - अब एक New page open होगा यहां आपको form में अपनी Details भरनी होगीं ।
Payee Name - जिस व्यक्ति के नाम से अकाउंट बना रहें हैं उसका नाम डालें ।
Address line - यहां अपना पता डालें ।
City - यहां अपने शहर का नाम डालें ।
State - यहां अपने राज्य का नाम डालें ।
Postal code - यहां अपना Pin Code डालें
Country - यहां अपनी County select करें
Mobile - यहां अपना मोबाइल नंबर डालें और Main Contact पर tick करें ।
For US tax purpose - अगर United States से नहीं हैं तो NO select करें ।
पूरी जानकारी सही से भरने के बाद Next पर Click करें ।
Step.4 - अब यहां अपने Blog या Website या App का URL enter करें और Next पर Click करें, अगर आपका Blog/Website/app नहीं है तो सीधे ही Next पर Click करें ।
Step.5 - अब एक और form open होगा इसमें भी आपको कुछ Details भरनी होंगी ।
Store ID - यहां आपको एक Unique User name बनाना होगा, आप यहां अपना नाम या अपनी बेवसाइट का नाम डाल सकते हैं ।
About - आपकी Blog/website/app किस बारे में है उसके बारे में short description लिखें ।
Select primary topic - यहां आपकी website का topic select करें
- secondary topic में भी website से related topic select करें या फिर इसे खाली छोड़ दें ।
- secondary topic में भी website से related topic select करें या फिर इसे खाली छोड़ दें ।
Amazon items - जिस - जिस Categories के Product आप बेचना चाहते हैं उन सभी पर tick करें ।
Select primary - यहां आपको content website select करना है और secondary वाले को आप खाली छोड़ सकते है ।
Drive traffic - आप अपने blog/website पर किस तरह से traffic generate करते हैं उसे Select करें ।
Generate income - आप अपने blog/website पर किस तरह से earning करते हैं उसे Select करें ।
Build links - इसमें HTML editor select करें ।
Visitors - आपकी blog/website पर monthly visitors कितने हैं वह Select करें ।
Joining region - आप Amazon affiliate किसलिए join कर रहें हैं वह Select करें ।
About us - Blog post select करें ।
Type characters in the above image - यहां ऊपर दी गई इमेज मैं दिए गए शब्द type करें ।
अब Agree पर tick करें और Finish >> पर Click करें ।
Step.6 - अब एक new page open होगा
- अगर आप अपनी payment details अभी भरना चाहते हैं तो Now पर क्लिक करें ।
- अगर आप payment details बाद में भरना चाहते है तो Later पर Click करें ।
- अगर आप अपनी payment details अभी भरना चाहते हैं तो Now पर क्लिक करें ।
- अगर आप payment details बाद में भरना चाहते है तो Later पर Click करें ।
अब आपका Amazon Affiliate account बन चुक होगा अगले कुछ घंटे मे आपको Amazon की ओर से confirmation mail प्राप्त होगा । इसके बाद आप Amazon पर अपने मन चाहे Product की Affiliate link या coding तैयार कर सकते है और उसे अपने Blog, Facebook, WhatsApp पर share करके हजारों रुपए कमा सकते हैं
Amazon Affiliate Ads कैसे Generate करें ?
Amazon पर अपने मनपसंद प्रोडक्ट के Affiliate links create करने के लिए नीचे दिए आसान Steps follow करें -
Step.1 - सबसे पहले अपना Amazon Affiliate account open करें इस अगर आपका account पहले से login है तो आपको दोबारा login करने की जरूरत नहीं ।
Step. 2 - अब Quick link search for Product के नीचे दिए गए search box में अपने पसंदीदा Product को सर्च करें ।
Step.3 - जो product आपने search किया होगा उसका Search results आपके सामने होगा इसमें product Name, image और price दी होगी अब अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की affiliate link create करने के लिए product के सामने बने Get Link के button पर Click करें ।
Step.4 - अब आप चुने गए product को अपनी पसंद अनुसार customise करके उसकी Text, images का HTML code तैयार कर सकते हैं और उसे अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं जब कोई विजिटर इस पर क्लिक करेगा और product को खरीदेगा तो आपको कमीशन प्राप्त होगा ।
आपको पैसे तभी प्राप्त होंगे जब विजिटर product को खरीदेगा केवल click करने से आपको कुछ नहीं मिलेगा ।
Amazon affiliate ads blog पर कैसे लगाएं ?
Amazon affiliates ads को अपने blog पर लगाने के लिए नीचे दिए steps को follow करें -
Step.1 - सबसे पहले अपना blogger account open करें ।
Step.2 - अब Layout पर click करें ।
Step.3 - अब blog में जिस जगह (header, sidebar) आप Amazon ads को लगाना चाहते है वहां Add a Gadget पर click करें ।
Step.4 - अब HTML/Javascript पर click करें ।
Step.5 - अब एक new popup window open होगी
- इसमें Ad को एक tittle दें
- अब Amazon Affiliate से आपने जिस Code को copy किया था उसे यहां past कर दें और Save पर Click करें ।
- इसमें Ad को एक tittle दें
- अब Amazon Affiliate से आपने जिस Code को copy किया था उसे यहां past कर दें और Save पर Click करें ।
ऐसा करने पर आपके Blog पर Amazon Affiliate ads show होने लगेगे और जब कोई Visitors इन पर click करके product खरीदेगा तो आपको Amazon की ओर से कमीशन प्राप्त होगा ।
एक बार Amazon Affiliate account बनाने पर Amazon आपको 6 Months का time देगा अगर आप 6 months में एक भी Product नहीं बेच पाए तो Amazon आपका अकाउंट disprove कर देगा । उसके बाद अगर आप चाहे तो दोबारा फिर से Account बना सकते हैं ।
अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने friends के साथ भी Share करें ताकि आपके friends भी Amazon Affiliate program से पैसे कमा सकें ।
ऐसी ही और भी पोस्ट को सीधे अपने Email पर प्राप्त करने के लिए हमें Subscribe करें ।
ऐसी ही और भी पोस्ट को सीधे अपने Email पर प्राप्त करने के लिए हमें Subscribe करें ।
Nice Share..... It's really very Helpful
ReplyDeleteThanks Rikki
Delete