2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile
फेसबुक बहुत ही पाॅपुलर सोशल मीडिया साइट है इस पर आप अपने दोस्त, फैमिली, अन्य लोगों से आसानी से जुड़ सकते हैं ।
आपने देखा होगा फेसबुक पर Celebrities, Entertainment, Cricket, Sportsman आदि के फेसबुक प्रोफाइल नहीं होते इसके बदले वे फेसबुक पेज का use करते है ।
आज मैं आपको फेसबुक पेज के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं जैसे फेसबुक पेज क्या है ? इसे कैसे बनाते हैं ? यह क्यो जरूरी हैं ?
Facebook Page और Facebook Profile में क्या अंतर है ?
फेसबुक प्रोफाइल की मदद से हम अपने दोस्तों, फैमिली आदि लोगों से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं लेकिन हर Celebrity और Sportsperson आदि के लाखों fans होते हैं और प्रोफाइल पर आप इतने लोगों को नहीं जोड़ सकते ।
इसलिए फेसबुक ने Page बनाने की सुविधा भी दी है इस पर आप Unlimited audience से जुड़ सकते हैं ।
कई कंपनी अपने कस्टमर्स से जुड़ने और ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए पेज बनाती हैं ।
कई लोग Entertainment के लिए भी पेज बनाते हैं जिस पर वे funny Jokes, quiz, Gk आदि से जुड़ी पोस्ट शेयर करते हैं ।
कई लोग Facebook page से पैसे भी कमा रहे हैं ।
कई लोग Facebook page से पैसे भी कमा रहे हैं ।
फेसबुक पेज क्यो बनाएं ?
अगर आपका कोई बिजनेस या बेवसाइट है तो आपको अपना पेज जरूर बनाना चाहिए इससे आप अपने प्रोडक्ट या बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं और अपने Customers और visitors से जुड़ सकते है ।
इसके अलावा आप Entertainment, Gk, Photography, Internet आदि के लिए फेसबुक पेज बनाकर Unlimited Audience से जुड़ सकते हैं ।
Also Read -
Facebook Advanced search क्या है ?
Online Internet Se paise kaise Kamaye Top 10 Ways
Mobile से 2 minutes में Facebook Page कैसे बनाएं ?
अगर आप अपना फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए आसान से स्टेप्स को फाॅलो करें ।
Step.1 - सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को login करें ।
Step.2 - अब फेसबुक पर मेनू मे Create page पर क्लिक करें
या फिर यहां क्लिक करें - Create Facebook Page
और Get Started पर क्लिक करें ।
या फिर यहां क्लिक करें - Create Facebook Page
और Get Started पर क्लिक करें ।
Local Business - अगर आप अपने किसी जगह, दुकान, Store जैसे Local Business (जो एक छोटे स्तर/स्थान तक सीमित हो) के लिए पेज बना रहें हैं तो Category में Local Business select करें ।
Company or Business organisations - अगर अपनी कंपनी, संस्था के लिए पेज बना रहें है तो इसे सिलेक्ट करे ।
Brand, Product - किसी ब्रांड या प्रोडक्ट आदि के लिए सिलेक्ट करें ।
Artists or public figure - Sportsman, Singer, Dancer, writer और किसी स्पेशल इंसान या खुद के लिए इसे सिलेक्ट करें ।
Entertainment - अगर आप किसी Song, Film, Episode, Book आदि के लिए पेज बना रहे है तो इस केटेगरी को चुने ।
Community - अगर आप किसी Group आदि के लिए पेज बना रहे हैं तो इस केटेगरी को चुनें ।
इसके बाद Sub Category को सिलेक्ट करें
जैसे - Movie, Blog or website, Sport, Just for Fun, Author आदि
जैसे - Movie, Blog or website, Sport, Just for Fun, Author आदि
अब Next पर क्लिक करें ।
Step.5 - अगर आपकी कोई बेवसाइट है तो उसका url डालें ।
Step.6 - अब अपने पेज के लिए Profile और Cover photo upload करें या फिर skip करें ।
Step.7 - अब अपने पेज में About, Description, Location आदि जानकारी डालें ।
ऊपर दिए गए स्टेप्स को सही से फाॅलो करने पर आपका फेसबुक पेज बन होगा जाएगा
अब आप अपने पेज पर regular post करें, अपने Friends को invite करें और page को popular बनाएं ।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तो से भी शेयर करें और हमारे Facebook Page को भी Like करें ।
Comments
Post a Comment