Posts

Showing posts from February, 2017

फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ? ब्लॉग बनाने का तरीका

Image
Hi friends, मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि इन्टरनेट पर आप अपना फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है ।  ( इन्टरनेट पर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ? ) इन्टरनेट पर बहुत से लोग फुल टाइम ब्लॉगिंग कर लाखों रुपये कमा रहे हैं ।  आज मैं अपनी इस पोस्ट मे आपको बताने वाला हूं की Internet पर अपना फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं ? Blog बनाने का तरीका - 1. Find a Subject - ब्लॉग बनाने से पहले अपने ब्लॉग के विषय का चयन कर ले । ब्लॉग बनाने से पहले आपको यह तय करना जरूरी है कि आप ब्लॉग किस विषय मे बनाना चाहते है  अगर आप किसी क्षेत्र या विषय के बारे जानकारी रखते है तो आप उस विषय पर ब्लॉग बना सकते है आप यदि चाहे तो अपनी पसंद के किसी विषय की जानकारी इकट्ठा करके भी ब्लॉग बना सकते हैं । 2 . Unique URL & Tittle - ब्लॉग बनाने से पहले अपने ब्लॉग के लिए एक यूनीक ब्लॉग एड्रेस चुन ले क्योंकि इसे बार बार नही बदलना चाहिये इससे ब्लॉग पर बुरा असर हो सकता है और आपके ब्लॉग की रैंक डाउन हो सकती है  आपका ब्लॉग का नाम ही आपका ब्रांड बनेगा और आगे जाकर यही आपकी पहचान बनेगा । इसलिए ब्लॉग बना

Blogger ब्लॉग पर Favicon Logo कैसे बदले | Hindi tricks tips

Image
Hi bloggers, Blogger.com एक ब्लॉग बनाने के लिए बहुत ही सरल और अच्छा प्लेटफार्म है । आपने इन्टरनेट पर सर्फिंग करते समय जरूर देखा होगा कि जब हम किसी बेवसाइट पर विजिट करते हैं तो बेवसाइट के URL मे टाइटल से पहले एक लोगो दिखाई देता है जो बेवसाइट का आधिकारिक लोगो होता है ।  ब्लॉगर के द्वारा ब्लॉग बनाने पर ब्लॉग के टाइटल के साथ ब्लॉगर का आधिकारिक लोगो दिखाई देता है अगर आप इसे Replace कर अपने ब्लॉग के टाइटल के साथ एक यूनीक लोगो जोडना चाहते है तो नीचे लिखे कुछ आसान से स्टेप्स को फाॅलो कर आप ऐसा कर सकते है । ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले एक यूनीक लोगो बनाए, आप किसी भी आॅनलाइन टूल, साॅफ्टवेयर या मोबाइल एप  की मदद से एक अच्छा लोगो डिजाइन कर सकते हैं । ( लोगो का डिजाइन गोल बनाए, चौकोर या त्रिकोणीय डिजाइन न बनाए ) लोगो तैयार करने के बाद अपना ब्लॉगर अकाउंट ओपन करे । फिर लेआउट मे जाऐं और fevcion के बाॅक्स में Edit पर क्लिक करे । अब नये लोगो को Upload कर दे । और सेव करे ।

Blogger ब्लॉग पर Google Translate Widget कैसे Add करे । Hindi Tricks Tips

Image
सभी ब्लॉगर्स अपने अपने ब्लॉग पर कई तरह के widgets का  उपयोग करते है । Widgets आपके ब्लॉग के फीचर्स बढाते है और टेम्पलेट को आकर्षक बनाते हैं । इन्ही Widgets में से एक है - Google Translate widget  Translate widget क्या है :- Translate विजेट गूगल का भाषा बदलने वाला गैजेट   है । Translate विजेट का उपयोग कर विजिटर किसी बेवसाइट या ब्लॉग पर लिखे कंटेंट को किसी भी दूसरी भाषा मे बदलकर पढ़ सकता है । अगर विजिटर किसी दूसरे देश से हो और वह ब्लॉग का कंटेंट सही से पढ नही पा रहा है तो इस स्थिति मे translate विजेट बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।  अगर आपके ब्लॉग का ट्राफिक अच्छा है और अपको अलग अलग देशो से विजिटर प्राप्त हो रहे हो तो Google Translate widget आपके ब्लॉग लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । आप इस विजेट का उपयोग कर अपने ब्लॉग का ट्राफिक बड़ा सकते है । Translate विजेट का उपयोग कर आपके ब्लॉग के विजिटर्स ब्लॉग पोस्ट कंटेंट को अपनी पसंदीदा भाषा मे बदल कर आसानी से पढ़ और समझ सकते है । और इसका फायदा आपको यह होगा की जो विजिटर आपके ब्लॉग पर कंटेंट समझ न आने से आपके ब्लॉग पोस्ट नहीं पढते है वह भ