Blogger की हर Post में Search Description Enable कैसे करें

जब भी हम Internet पर कुछ search करते हैं तो हमें Search results में हर पोस्ट की तीन चीजे दिखाई देती हैं ।

Title, Description और Permalink
ये तीनो ही चीजे हर post के लिए बहुत important होती है क्योंकि visitors सर्च में इन्ही को देखकर Post पर visit करते है ।

अगर आपकी Post का Title और Description और अच्छा और eye catching है तो search Results में आपके post को अधिक क्लिक मिलेगे और आपकी CTR increase होगी ।




आज मैं आपको Search Description की पूरी जानकारी दूंगा कि यह क्या है और इसे blog post में कैसे add करें ?

Add search description in Blogger


Search Description kya hai ?

Search engine में सर्च करने पर results में हमें posts का title और Permalink दिखाई देता है और इसके नीचे पोस्ट का एक छोटा सा paragraph भी होता है जिसमें पोस्ट की कुछ जानकारी होती है ।
इसी को Search Description कहते हैं

search description example


सर्च करने के बाद users, post title और search description पर ध्यान देते है और जिस link में उन्हे अपने Search query से जुड़ी जानकारी दिखाई देती है वह उसी link पर क्लिक करते हैं ।
अगर आपकी post का search description अच्छा होगा आपकी post को search results में ज्यादा click मिलेगे और आपके Blog का traffic increase होगा ।

इसलिए आपको अपने हर post में SEO friendly Search Description add करना चाहिए यह SEO के लिए बहुत important होता है ।

वैसे तो Search Description में आपकी पोस्ट के ही कुछ words show होते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो इसे अपने हिसाब से set कर सकते हैं जिससे इसमें आपके द्वारा set किये words ही show होगे ।




Other Posts - 




Blogger की हर Post में Search Description कैसे Add करें ?

सामान्य रूप से Blogspot blogs की posts में Search Description Enable नहीं होता इसे add करने के हमें blogger की settings change करनी होती है ।
उसके बाद ही हम इसे Add कर सकते हैं ।

Post में Search Description Enable करने के लिए नीचे दिए steps को follow करें -

Step.1 - सबसे पहले अपना Blogger Dashboard Open करें ।

Step.2 - अब Blog की Settings में जाए और Search Preferences पर Click करें ।

Step.3 - अब Meta Tags में Search Description के सामने Edit पर क्लिक करें ।

add search description


Step.4 - अब Yes पर Click करें और दिए गए Box में अपने Blog किस बारे में है वह लिखें ।
आप अधिकतम 150 Characters का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इसके बाद Save पर Click करें ।
अब आपके Blog में search description enable हो चुका है ।

अब Post Editor में Sidebar में Location के नीचे इसका भी option show होगा जिसमें आप posts से Related description add कर सकते हैं और इसी तरह blog की सभी posts में भी इसे Add कर सकते हैं ।

add description in post


NOTE : Search Description में 150 से अधिक Characters का उपयोग न करे Moz के अनुसार इसकी Maximum length 160 से अधिक नहीं होना चाहिए ।

Description पोस्ट से related ही होना चाहिए इसमें unrelated keywords का use न करे, इससे आपके Blog पर bad seo effect हो सकता है ।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे Facebook पर अपने friends से भी शेयर करे ।

Comments

Post a Comment

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

http और https मे क्या अंतर है ? जानिए ।

affiliate marketing amazon in hindi

2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile

Independence Day Hindi Shayari and latest Wallpapers - 15 August 2017

( Latest ) व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इंस्टाॅल कैसे करे ?