How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

बच्चे हो या बडे हर किसी को Mobile Games पसंद होते हैं अगर आप भी Games खेलने के शौकीन है तो आपने Tekken 3 Game को तो खेला ही होगा ।
यह बहुत Popular Game है जो हर किसी को पसंद है जिसने भी इस गेम को एक बार खेल लिया वह तो इसका fan ही हो जाता है ।


Tekken 3 Arcade Fighting Game है
यह 1998 में launch हुआ था इसमें कुल 23 characters होते हैं आमतौर पर इसे Play Station पर खेला जाता है
इसे खेलने के लिए पहले एक coin डालना होता है जिसके बाद अपने प्लेयर्स को सिलेक्ट करके आप इसे Play Stick and buttons की सहायता से खेल सकते हैं ।

आप इसे Single player या Multi player दोनो तरह से खेल सकते हैं
आप इसे अपने Computer में Download करके भी खेल सकते हैं

Download Takken 3 in Android


आज मैं आपको बताऊंगा कि इसे अपने Android Smartphone में कैसे Download करें ।


Tekken 3 Android Mobile me kaise Download kare ?

Tekken 3 Game खेलने के लिए आपके Mobile का Android version 4.2 से ज्यादा होना जरूरी है ।

Step.1 - सबसे पहले नीचे दी हुई website से Tekken 3 Download करें ।

Step.2 - Download करने के बाद इसे अपने Android phone में install कर लें ।

Step.3 - अब इसे Open करें और Play पर Click करें ।



Step.4 - अब Tekken 3 Game Open हो जाएगा



आप इसमें अपनी पसंद अनुसार Arcade, Force, Team Battle, Practice, Survival Mode select कर सकते हैं सभी Players खुल जाने के बाद इसमें Tekken Ball भी Add हो जाएगा ।



Game और players को Automatic Save करने के लिए Options में Memory में जाकर Auto Save को On कर दें ।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो इसे Facebook पर अपने Friends से Share करें ।

Comments

Popular Posts

Facebook Advanced Search क्या हैं ? इसे कैसे use करें ?

हैप्पी न्यू ईयर 2018 वाॅलपेपर शायरी नया साल शुभकामना

ब्लॉग में contact पेज कैसे जोडे (Callable)

Fokat money app डाउनलोड करे और पैसे कमाये ।

Happy New Year 2018 Wishes and HD Wallpapers (Latest)

http और https मे क्या अंतर है ? जानिए ।