Blog ko Google Search Console me kaise Submit kare ( Full Guide )
हर Blogger के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि उसके Blog की हर Posts Google search में index हो क्योंकि गूगल पूरी दुनिया मे सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन है और किसी भी ब्लॉग पर सर्च द्वारा आने वाला अधिकतम ट्राफिक गूगल सर्च द्वारा ही प्राप्त होता है ।
कई ब्लॉगर्स इस बात को लेकर बहुत परेशान रहते हैं कि उनके ब्लॉग की Posts Google search results में क्यों Show नहीं हो रही हैं या फिर बहुत अधिक समय बाद Show होती है, जिसके कारण ब्लॉग को बहुत कम ट्राफिक प्राप्त होता है ।
आज अपनी इस पोस्ट में मैं आपको गूगल के एक ऐसे फ्री टूल के बारे में बताने वाला हूं जो आपके लिए बहुत जरूरी है इसका उपयोग कर आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को गूगल सर्च में आसानी से और जल्दी से जल्दी Index कर सकते हैं । यह टूल है - Google Webmaster tool ( Google Search Console )
कई ब्लॉगर्स इस बात को लेकर बहुत परेशान रहते हैं कि उनके ब्लॉग की Posts Google search results में क्यों Show नहीं हो रही हैं या फिर बहुत अधिक समय बाद Show होती है, जिसके कारण ब्लॉग को बहुत कम ट्राफिक प्राप्त होता है ।
आज अपनी इस पोस्ट में मैं आपको गूगल के एक ऐसे फ्री टूल के बारे में बताने वाला हूं जो आपके लिए बहुत जरूरी है इसका उपयोग कर आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को गूगल सर्च में आसानी से और जल्दी से जल्दी Index कर सकते हैं । यह टूल है - Google Webmaster tool ( Google Search Console )
Google Search Console क्या है ?
Google search console गूगल द्वारा बनाया गया एक फ्री टूल है जिसका उपयोग कर आप अपनी बेवसाइट या ब्लॉग को आसानी से Google Search में Index कर सकते हैं इससे आपके ब्लॉग का ट्राफिक 70% तक बढ़ सकता है । Google Search Console में ब्लॉग को सबमिट करने के बाद आप कई तरह के webmaster tools का उपयोग कर सकते हैं जैसे -
Submit Sitemap - आप अपने ब्लॉग का साइटमैप गूगल को सबमिट कर सकते हैं जिसकी मदद से गूगल आपकी साइट की Posts और Pages को आसानी से Search कर सकता है
● Sitemap क्या है ? Blog के लिए Google Sitemap कैसे बनाएं ?
● Blogger ब्लॉग मे HTTPS कैसे On/enable करें । ब्लॉग को Secure करे
● Blogger ब्लॉग मे HTTPS कैसे On/enable करें । ब्लॉग को Secure करे
Fetch as Google - इस टूल का उपयोग कर आप अपनी पोस्ट को Google Search मे जल्दी से जल्दी Index कर सकते हैं ।
Crawl Errors - इससे आप पता कर सकते हैं कि आपकी बेवसाइट अथवा ब्लॉग के किसी link मे 404 Errors तो नहीं है ।
Google Search Console में आप इसी तरह के और भी बेवमास्टर टूल्स का उपयोग कर सकते और अपनी Site को Google Search में Index कर सकते है वह भी बिल्कुल मुफ्त ।
अपने Blog या Website को Google Search Console में Submit करने के लिए नीचे दिए गए कुछ आसान से steps को Follow करें -
Google Search Console में Blog को कैसे Submit करें ?
Step.1 - सबसे पहले Browser में Google Search Console open करें ।
Step.2 - अब यहां अपने Gmail Account का उपयोग कर Login करें ।
Step.3 - अब आपका Google Search Console Account open होगा, इसमें अपने Blog/Website का URL डालें और Add a Property पर click करें ।
Step.4 - अब Search Console का Property Verification page open होगा
- अब Alternate Methods पर क्लिक करें ।
- फिर HTML Tag पर क्लिक करें ।
- अब एक बाक्स ओपन होगा इसमें दिए गए HTML Code को Copy कर लें ।
- अब Alternate Methods पर क्लिक करें ।
- फिर HTML Tag पर क्लिक करें ।
- अब एक बाक्स ओपन होगा इसमें दिए गए HTML Code को Copy कर लें ।
Step.5 - अब इसे ऐसे ही छोड़ दें और इसी Browser में New Windows में अपना Blogger Account open करें ।
Step.6 - अब Themes में जाऐं और Edit HTML पर Click करें ।
Step.7 - अब आपके ब्लॉग के Template की Coding open होगी
- टेम्पलेट में कहीं भी क्लिक करें और Ctrl+F दबाएं अब एक बाॅक्स open होगा इसमें <Head> टाइप करें और एंटर दबाएं इससे Template Code में भी <Head> highlight होगा ।
- अब जो HTML Code आपने Search Console से Copy किया था उसे Template में <Head> के नीचे Past कर दें
- और Save Template पर क्लिक करें ।
- टेम्पलेट में कहीं भी क्लिक करें और Ctrl+F दबाएं अब एक बाॅक्स open होगा इसमें <Head> टाइप करें और एंटर दबाएं इससे Template Code में भी <Head> highlight होगा ।
- अब जो HTML Code आपने Search Console से Copy किया था उसे Template में <Head> के नीचे Past कर दें
- और Save Template पर क्लिक करें ।
Step.8 - अब Google Search Console वाली Window में वापिस आ जाए और Verify पर click करें । अब एक "Your Site is Successfully Verify" का message show होगा जिसका मतलब है कि आपकी Site search console में Submit हो गई है ।
दिए गए steps को सही-सही Follow करने पर आपका Blog/Website Google Search Console में Submit हो जाएगा अब आप कभी भी Search Console को Open कर Site पर click कर अपनी Site को आसानी से Manage कर सकते हैं ।
दिए गए steps को सही-सही Follow करने पर आपका Blog/Website Google Search Console में Submit हो जाएगा अब आप कभी भी Search Console को Open कर Site पर click कर अपनी Site को आसानी से Manage कर सकते हैं ।
Other Posts -
● Blogger ब्लॉग पर Facebook page Widget कैसे जोड़े ?
● Google Analytics क्या है ? Blog को Analytics से कैसे Connect करें ( Full Guide )
● Blogger ब्लॉग पर Facebook page Widget कैसे जोड़े ?
● Google Analytics क्या है ? Blog को Analytics से कैसे Connect करें ( Full Guide )
अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे social Media पर अपने Friends और other Bloggers के साथ Share जरूर करें और Future में होने वाली हर पोस्ट को सीधे ही अपने Email पर प्राप्त करने के लिए Blog को Subscribe करें ।
Comments
Post a Comment