Posts

Showing posts from 2016

YouTube से पैसे कैसे कमाये ? YouTube Earning Tutorial in Hindi

Image
जब इन्टरनेट पर पैसे कमाने की बात आती है तो YouTube का नाम जरूर आता है । YouTube पर दुनिया भर की Videos का भंडार मौजूद है । इन्टरनेट पर Videos से जुड़े  किसी भी तरह के Platforms मे YouTube का पहला स्थान है, YouTube के पास 1 billion से भी ज्यादा यूजर्स है जो एक महीने मे 6 billion से भी ज्यादा Videos को देखते हैं । YouTube पर कई लोग अपने टेलेंट का उपयोग कर Funny, Songs, Dance, Movies, Technology, Working, special Videos जैसी Videos Upload कर लाखो रुपये कमा रहे हैं ।  कुछ लोगो को तो YouTube सिर्फ 1 से 2 साल ही हुए हैं, और वह YouTube Star बन गए है उनके चैनल के 5 लाख से भी अधिक Subscribers हो चुके है और वे लोग 1,00,000 रुपये से भी अधिक  कमा रहे है । अगर आपके अंदर भी Talent छुपा हुआ है   तो आप भी YouTube की मदद से घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते हैं इस पोस्ट मे मैं आपको YouTube से पैसे कमाने की पूरी जानकारी दूंगा । YouTube से पैसे कैसे कमायें  1. Make a YouTube channel - YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा जिस पर आप अपने Video

Fokat money app डाउनलोड करे और पैसे कमाये ।

Image
 Fokat money ऐप डाउनलोड करे यह ऐप्लिकेशन पैसे कमाने का सबसे सरल उपाय है । इसे डाउनलोड करने पर आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है । जैसे - - आप इसके द्वारा अन्य Apps को downlod कर पैसे कमा सकते है । - आप अपने दोस्तो को Invite कर सकते है और अगर आपके दोस्त इसे आपके द्वारा डाउनलोड करते है तो आपको प्रत्येक दोस्त के Fokat money app  डाउनलोड करने पर आपको 50 Rs मिलेगे । जो आपके Fokat money wallet मे आ जाएगे । और आप वाॅलेट से बिल का भुगतान कर सकते है आप चाहे तो अपने मोबाइल फोन पर बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है । Fokat money app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे -                  

पानी मे मोबाइल फोन गिर जाए तो आपनाए ये घरेलू टिप्स

Image
 अगर आप अपना मोबाइल चला रहे हो और अचानक आपका मोबाइल आपके हाथ मे से छूट कर पानी मे गिर जाये या किसी तरह पानी मे भीग जाये तो आप क्या करेंगे ऐसी स्थिति मे चावल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते  है आप अपने फोन 📱 की बैट्री निकाल कर फोन को कच्चे चावल मे रखकर 24 से 48 घंटे तक छोड़ दीजिए । इससे आपके फोन मे मौजूद नमी निकल जाएगी । और फोन दोबारा से काम करना शुरू कर देगा ।

Internet पर Blogging से पैसे कैसे कमाए - Earn from Blog

Image
How to make money from blogging  ( in hindi )   आजकल  इन्टरनेट का चलन बहुत बढ गया है यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है हम इन्टरनेट पर कई तरह के कार्य कर सकते है जैसे Shopping, Gaming, Tickets booking, Chatting आदि । ऐसे मे कई लोग सोशल मीडिया, आॅनलाइन गेम्स, चैटिंग आदि पर 3 से 4 घंटे व्यतीत कर देते है जिससे उनका काफी कीमती वक्त बर्बाद होता है ।  लेकिन क्या आप जानते है कि इतना ही समय खर्च कर आप इन्टरनेट पर पैसे भी कमा सकते है, इसके लिए आपको कोई स्पेशल कोर्स करने की जरूरत नही आप इन्टरनेट पर थोड़ी सी सामान्य जानकारी से ऐसा कर सकते है । वेसे तो इन्टरनेट पर पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद है लेकिन आज मै अपनी इस पोस्ट मे आपको Blogging से पैसे कमाने के बारे मे बताने वाला हूं ।  वैसे तो इन्टरनेट पर पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन ब्लॉगिंग इन सबसे कुछ अलग ही है इसके कई फायदे हैं । अगर आप इन्टरनेट पर पैसे कमाने के साथ साथ अपनी एक पहचान बनाना चाहते है और इन्टरनेट पर मशहूर होता चाहते है तो ब्लॉगिंग आपके लिए बहुत ही अच्छा साधन है  ब्लॉगिंग से आपके ब्लॉग के विजिटर्

किसी बेबसाईट पर अपने सेव पासवर्ड को कैसे रिमूव करे ?

Image
How to remove your saved password from a website in a browser ?   आज कल इन्टरनेट हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन चुका है मेल भेजने से लेकर शापिंग तक हर काम अब आॅनलाइन संभव है ऐसे मे हैकिंग का खतरा भी बढ रहा है । कई बार हम किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल फोन या लेपटॉप पर या साइबर कैफे मे इन्टरनेट का उपयोग कर अपने ईमेल अकाउंट आदि को Login करते है ऐसे समय मे हमे सावधानी बरतनी चाहिए अगर जरूरत हो तब ही Login करना चाहिए । और ब्राउजर Incognito पर सेट कर देना चाहिए, Incognito मोड पर आपके द्वारा की गयी सर्च ब्राउजर मे History के रूप मे सेव नही होती ।  जब आप इन्टरनेट चलाते वक़्त किसी  बेबसाईट पर log in करते है तो वहां Save  password या Remember me भी लिखा हुआ होता है जिस पर चेक मार्क ✔ लगाने पर उस ब्राउजर मे उस बेबसाईट के लिए आपका पासवर्ड सेव हो जाता है । जिससे जब भी आप उस बेबसाईट पर विजिट करते है तो आपको अपना पासवर्ड लिखने की जरूरत नही पडती आपका पासवर्ड वहां पहले से ही लिखा हुआ होता है और आप केवल Log in बटन पर क्लिक करके सीधे प्रवेश कर सकते है । अगर आपसे कभी गलती से आपका पासवर्ड सेव हो ज

अपने ब्लॉग की टेम्पलेट कैसे बदले ? ( Full Guide )

Image
How to change blog template ( in hindi )  Hi bloggers ! आपने इन्टरनेट पर कई ऐसे ब्लॉग देखे होंगे जिनकी टेम्पलेट बहुत आकर्षक होती है । लेकिन Blogger.com से ब्लॉग बनाने पर जो टेम्पलेट हमे वहा मिलती है वो इतनी आकर्षक नही होती । Blogger.com पर मौजूद टेम्पलेट दिखने मे तथा फीर्चस मे बहुत ही सिम्पल होती है । लेकिन इन्टरनेट पर आपने कई ऐसे ब्लॉग देखे होंगे जो Blogger से create हुए है लेकिन उनकी टेम्पलेट बहुत ही आकर्षक है । आप सोचते होंगे कि ये ब्लॉग अलग तरह के होंगे ।  जी नही ! ये भी वही ब्लॉग है बस इनमे टेम्पलेट अलग है । अगर आप चाहे तो आप भी अपने ब्लॉग को ऐसा बना सकते है ।  इसके लिए आप Google Search पर BLOGGER TEMPLATES सर्च करे । अब आपके सामने कई बेबसाईट होंगी किसी भी बेबसाईट पर जाकर अपने पसंद की टेम्पलेट Downlod कर लें । टेम्पलेट डाउनलोड करने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है जैसे -  SEO Ready - टेम्पलेट का SEO Ready होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपके ब्लॉग की टेम्पलेट मे SEO गलत तरह से सेट होगा तो आपके ब्लॉग की सर्च रेंक डाउन हो सकती है जिससे आपके ब्लॉग का ट्

पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड की हिडन फाइल्स को ओपन कैसे करे ?

Image
How to open Hidden folder and files in your pen drive or SD card ?  कभी कभी आपने देखा होगा कि जब आप अपने पैन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को ओपन करते हैं तो उसमे कुछ फाइल व फोल्डर 📂 नजर नही आते लेकिन जब आप स्टोरेज को देखते हैं तो वे फाइल स्पेस घेरती नजर आती है जबकि ड्राइव में नजर नहीं आती । ऐसे मे आप कुछ आसान से स्टेप्स फाॅलो करके उन्हे खोज सकते है । इसके लिए आप सबसे पहले पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड के फोल्डर पर राईट क्लिक कीजिए फिर Properties में जाइए अब General टैब मे जाकर Hidden ऑप्शन पर लगा चैक मार्क हटा दीजिये । फाइल्स नजर आने लगेगी ।

आपके दोस्तों के अलावा और कोई भी नही देख पाएगा आपकी Whatsapp profile photo

Image
Whatsapp वर्तमान समय की सबसे मशहूर सोशल मीडिया एप है दुनिया भर में इसके एक अरब से भी अधिक यूजर्स मौजूद है, यह अपने End to End Encryption के कारण लोगों के बीच बहुत Popular है । कुछ ही सालों मे इसने इसने अपना बहुत बङा यूजर बेस बना लिया है ।    अगर आप भी Whatsapp यूजर हैं तो आपको पता होगा कि  सामान्यतः अगर किसी व्यक्ति के पास आपका Whatsapp number है तो वह आपकी Whatsapp profile photo देख सकता है           अगर आप चाहते है कि आपके दोस्तों के अलावा और कोई भी व्यक्ति आपके Whatsapp profile photo को न देख पाए । तो आप कुछ आसान से स्टेप्स फाॅलो करके ऐसा कर सकते है । Step.1 - ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपना Whatsapp Account ओपन करे फिर settings मे जाकर Accounts पर क्लिक करे । Step.2 - अब Privacy ऑप्शन मे जाए । Step.3 -  Profile Photo पर क्लिक करें । Step.4 - अब अपनी पसंद के अनुसार विकल्प चुनें ।

अब कोई नहीं जान पाएगा कि आप आखिरी बार कब आॅनलाइन थे । ( Last seen )

Image
आज कल Social media का चलन बहुत बढ गया है लगभग हर Internet यूजर किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ा हुआ है । इन्टरनेट पर आए दिन नए - नए Social media Websites और Apps लांच हो रहे हैं और अलग - अलग फीचर्स से इन्टरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है ।  कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चलन वर्तमान समय मे बहुत बढ़ गया है इन्ही मे से एक है Whatsapp  Whatsapp एक सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन है जिसका  चलन पिछले कुछ साल से बहुत बढ़ गया है यह अपने end to end encryption और बेहतर सिक्युरिटी के कारण लोगो मे बहुत ही Popular हो गया है । इसके यूजर्स की संख्या 1 अरब हो चुकी है ।  अगर आप भी Whatsapp यूजर है तो आपको जरूर पता होगा कि  हम Whatsapp पर अपने किसी भी दोस्त के चैटबाॅक्स में जाकर देख सकते है कि वह आखिरी बार कब आॅनलाइन था । अगर आपको यह फीचर पसंद नही है और  आप चाहते है कि आपके दोस्त न जान पाए कि आप आखिरी बार कब आॅनलाइन थे और अभी आॅनलाइन हैं या नही । तो आप कुछ आसान से स्टेप्स फाॅलो करके ऐसा कर सकते है । ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपना Whatsapp Account ओपन करे फिर settings मे जाकर