Posts

Showing posts from December, 2017

( Latest ) व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इंस्टाॅल कैसे करे ?

Image
Internet पर सबसे अधिक use होने वाली sites मे Social media sites का बहुत बड़ा हिस्सा शामिल है । दुनियाभर मे करोड़ो लोग अपने रोजमर्रा का काफी समय Social media पर व्यतीत करते हैं । Social media की list में WhatsApp बहुत popular social media मे से एक है WhatsApp पर लगभग 1 अरब यूजर्स मौजूद है और इनकी संख्या तेजी से बढती ही जा रही है । यह अपने end to end encryption की security के कारण बहुत ही popular हो चुका है । कुछ समय पहले फेसबुक ने इसे 19 बिलियन डॉलर मे खरीद लिया है । आज अपनी इस पोस्ट मे मैं आपको बताउंगा कि  व्हाट्सएप का नया वर्जन कैसे डाउनलोड करें और इस पर अकाउंट कैसे बनायें ? Latest  WhatsApp version kaise download kare ? WhatsApp पर नए नए फीचर्स लांच होते रहते है जिनका उपयोग करने के लिए हमे WhatsApp का Latest version download करना होता है । नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फाॅलो करें - Step.1 - अपने मोबाइल में Google play store open करें । अगर आपने यहा login नही किया है तो सबसे पहले अपने Gmail id से login करें । Step.2

Blogging में Investment कहां और कब करना चाहिए ?

Image
वर्तमान समय में कई लोगो ने blogging को अपना career बना लिया है और पूरी तरह से ब्लॉगिंग पर फोकस कर रहे हैं । काम चाहे कुछ भी हो लेकिन चीज में कहीं न कहीं कुछ Investment करना पड़ता है । Blogging में भी कुछ चीजों मे निवेश जरूरी है जो आपको और आपके ब्लॉग को successful बना देगा । यहां मैं आपको बताऊंगा की Blog में कहां और कब invest करना चाहिए और कहां नहीं । Blogging Me Kha invest Kare 1. Domain & Hosting - सबसे पहले हमें Domain और Hosting में ही invest करना होता है । आपका डोमेन ही आपका ब्रांड नेम है, यही आपकी पहचान बनेगा इसलिए अपने ब्लॉग के हिसाब से परफेक्ट डोमेन सिलेक्ट करें । आप अपने ब्लॉग के niche के according domain name select करे । अपने ब्लॉग के लिए सही Hosting भी select करें जहां आपको सभी important features मिल जाएं । जिससे बाद में कोई problem न हो । 2. Design - हर Blog के लिए एक Perfect Design बहुत important होता है क्योंकि यही आपके ब्लॉग को Professional look देता है । Blog के लिए सही Theme का चयन कर लें Theme select करते समय हर चीज पर ध्यान

Blogger Me Comments Moderation Kaise Enable Kare

Image
Hello Bloggers, आज मैं आपको Blogger/Blogspot की एक New Trick बताने वाला हूं जो हर ब्लॉगर के लिए जरूरी है लेकिन अधिकतर ब्लॉगर इसके बारे में नहीं जानते । जब हमारा ब्लॉग famous होने लगता है और Blog पर Traffic बढ़ता है तो Comments भी अधिक आने लगती हैं । इनमें कुछ Comments spam भी होती है यानी कुछ लोग कमेंट मे अपने ब्लॉग का link add कर देते जिससे उनके ब्लॉग पर traffic बढे । अगर ऐसे spam कमेंट की संख्या बढ जाए तो ब्लॉग पर bad seo effect पढता है । जब Blogger blog पर ज्यादा comments आने लगते हैं तो Comments में spam को ढूंढने फिर remove करने में बहुत problem आती है । Normally Blogger blog पर comments automatically publish हो जाती है यानी किसी तरह का approval या moderating की जरूरत नही पढती है । आज मैं आपको बताउंगा कि ब्लॉगर में Comments Moderation कैसे Enable करें । How to Enable Comments Moderation in Blogger Moderation enable करने के बाद आपके ब्लॉग पर कमेंट automatically publish नहीं होंगी । जिस कमेंट को आप approve करेंगे केवल वही publish होग

Content Writing Techniques (2018 Guide) Improve Your Content Creation Skills

Image
Blog को एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए effective Content बहुत जरूरी होता है, Good Content Visitors को attract करता है और blog को Professional Look देता है । अगर आपकी Content Writing techniques अच्छी हैं और आप Trustable Content Write कर लेते हैं तो आपके Articles को Visitors Attract करने से कोई नही रोक सकता । यहां मैं आपको कुछ Best Content Writing Techniques बताने वाला हूं । (1) A Super Headline - हर Article, blog post, YouTube Video के लिए Perfect Headline बहुत जरूरी होती है । हर visitor को सबसे पहले Headline ही दिखाई देती है और अगर आपके Article का title attractive है तो visitors आपके post को जरूर open करेगे । (2) Add Visuals - articles मे Visuals add करने से वह और भी attractive हो जाता है फिर चाहे वह Featured Image ही क्यो न हो केवल एक infographic ही पोस्ट को High Quality post बना सकता है और यह अधिक visitors को attract करने मे भी सक्षम होता है । एक Quality infographic से visitors कम समय मे ही इतना सीख सकते है जितना 10,000 words की post से भी नहीं