Blogger Me Comments Moderation Kaise Enable Kare

Hello Bloggers, आज मैं आपको Blogger/Blogspot की एक New Trick बताने वाला हूं जो हर ब्लॉगर के लिए जरूरी है लेकिन अधिकतर ब्लॉगर इसके बारे में नहीं जानते ।


जब हमारा ब्लॉग famous होने लगता है और Blog पर Traffic बढ़ता है तो Comments भी अधिक आने लगती हैं ।

इनमें कुछ Comments spam भी होती है यानी कुछ लोग कमेंट मे अपने ब्लॉग का link add कर देते जिससे उनके ब्लॉग पर traffic बढे ।

अगर ऐसे spam कमेंट की संख्या बढ जाए तो ब्लॉग पर bad seo effect पढता है ।
जब Blogger blog पर ज्यादा comments आने लगते हैं तो Comments में spam को ढूंढने फिर remove करने में बहुत problem आती है ।

Normally Blogger blog पर comments automatically publish हो जाती है यानी किसी तरह का approval या moderating की जरूरत नही पढती है ।

आज मैं आपको बताउंगा कि ब्लॉगर में Comments Moderation कैसे Enable करें ।



How to Enable Comments Moderation in Blogger

Moderation enable करने के बाद आपके ब्लॉग पर कमेंट automatically publish नहीं होंगी ।
जिस कमेंट को आप approve करेंगे केवल वही publish होगी ।

Comment Moderation enable करने के लिए नीचे दिए steps follow करें -

Step.1 - सबसे पहले अपना Blogger Dashboard open करें ।

Step.2 - अब Settings में Post, Comments and Sharing में जाएं ।

Step.3 - अब Comments Moderation में Always select करें और settings Save करें ।



अब आपके Blog पर Comment Moderation Enable हो जाएगा

आप हर नई कमेंट Comment में Awaiting Moderation मे आ जाएगी इसके बाद केवल वही कमेंट पब्लिश होगी जिसे आप Publish करेंगे ।



Also Read - 



अगर आपको Post पसंद आयी तो इसे social media पर भी शेयर करें और ब्लॉग को Subscribe भी करें ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

Google News में Website कैसे Submit करें ? (Full Guide)

http और https मे क्या अंतर है ? जानिए ।

affiliate marketing amazon in hindi

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

Blogger की हर Post में Search Description Enable कैसे करें

( Latest ) व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इंस्टाॅल कैसे करे ?