Blogging में Investment कहां और कब करना चाहिए ?

वर्तमान समय में कई लोगो ने blogging को अपना career बना लिया है और पूरी तरह से ब्लॉगिंग पर फोकस कर रहे हैं ।
काम चाहे कुछ भी हो लेकिन चीज में कहीं न कहीं कुछ Investment करना पड़ता है ।

Blogging में भी कुछ चीजों मे निवेश जरूरी है जो आपको और आपके ब्लॉग को successful बना देगा ।
यहां मैं आपको बताऊंगा की Blog में कहां और कब invest करना चाहिए और कहां नहीं ।

invest in google


Blogging Me Kha invest Kare

1. Domain & Hosting - सबसे पहले हमें Domain और Hosting में ही invest करना होता है ।
आपका डोमेन ही आपका ब्रांड नेम है, यही आपकी पहचान बनेगा
इसलिए अपने ब्लॉग के हिसाब से परफेक्ट डोमेन सिलेक्ट करें ।

आप अपने ब्लॉग के niche के according domain name select करे ।
अपने ब्लॉग के लिए सही Hosting भी select करें जहां आपको सभी important features मिल जाएं ।
जिससे बाद में कोई problem न हो ।

2. Design - हर Blog के लिए एक Perfect Design बहुत important होता है क्योंकि यही आपके ब्लॉग को Professional look देता है ।
Blog के लिए सही Theme का चयन कर लें Theme select करते समय हर चीज पर ध्यान करें और Perfect Theme में invest करें ।

क्योंकि अगर बाद में Design में किसी तरह की कमी आये तो आप दोबारा कोई दूसरी Theme select करेगे
इससे आपके कुछ पैसे भी वेस्ट हो जाएगे और बार बार Theme change करने से blog पर भी bad SEO effect पड़ सकता है ।
आप अपनी पसंद अनुसार best Theme बनवाने के लिए Developer से भी Contact कर सकते हैं ।

3. Tutorials - आप Blogging, SEO, Marketing आदि सीखने के लिए Online Tutorials, Videos, ebooks में भी invest कर सकते हैं ।
इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा और आप सही तरीके से Blogging कर पाएगे ।

4. SEO tools - आप Keywords Research, SEO analyse आदि के लिए SEO tools में भी invest कर सकते हैं ।
Invest करने से पहले एक बार Free trial भी ले सकते हैं जिससे आपको Tool की Working और Quality के बारे मे भी पता चलेगा ।

अगर आपकी Brand Website है तो आप SEO Expert की मदद ले सकते है लेकिन अगर आपका Blog है तो आपको खुद ही SEO करना चाहिए ।
क्योंकि इससे आप खुद भी SEO techniques को सीख लेगे जो हर ब्लॉगर के लिए जरूरी है ।
इसलिए शुरुआत मे चाहे तो आप किसी Expert की help ले सकते हैं लेकिन आपको खुद भी SEO पर ध्यान देना होगा ।
आप इसके लिए SEO tools और Tutorials की मदद ले सकते हैं ।

Other post : How to Stay Calm During Exam 

5. Giveways - आजकल बहुत सी sites Giveways करके यूजर्स को attract करती हैं ।
Giveways की मदद से आप कम बजट में ही अधिक Audience तक अपनी पहुंच बना सकते हैं।

जैसे अगर आपका blog SEO से related है तो आप Giveways price में winner को SEO pdf, SEO tools या premium theme दे सकते हैं ।
आपको Giveways का अधिक से अधिक promotion करना होगा जिससे इसे ज्यादा Audience join करे और आपका Blog अधिक famous हो ।

लेकिन एक बात याद रखे जब आपका ब्लॉग audience के सामने लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो तभी Giveways का use करें ।
Because "First impressions is the last impression"

6. Perfect Team - जब ब्लॉग अधिक famous हो जाता है तो इसे manage करना भी थोड़ा कठिन हो जाता है और इसमे अधिक समय भी लगता है ।
ऐसे में आप अपनी Team create कर सकते है जिसके साथ मिलकर आप अपने ब्लॉग को एक नई दिशा दे सकते हैं ।
इससे आप blog को आसानी से manage कर पाएगे ।

आप अपनी Team में Content Creators, SEO experts, Developer, Marketing manager आदि लोगो को जोड़ सकते हैं ।
Content creators का मतलब यहां केवल content Writers से नहीं बल्कि हर तरह के content से है
Images, Videos आदि भी कंटेंट का ही हिस्सा है ।

इनमे Videos creators & editors, Infographics maker भी आते हैं ।
एक Perfect team के साथ मिलकर काम करने से आपकी कई मुश्किलें कम हो जाती है और बडे बडे काम भी आसन हो जाते हैं ।

Final words : मैं आपसे यही कहूंगा कि कही भी Investment करने से पहले एक बार पूरी जानकारी जरूर ले ।
बिना किसी जानकारी किसी भी चीज मे Invest न करें
हर चीज मे जरूरत और बजट के हिसाब से ही Invest करें ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile

फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ? ब्लॉग बनाने का तरीका

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

Facebook और WhatsApp से पैसे कैसे कमाऐं ?

Fokat money app डाउनलोड करे और पैसे कमाये ।

माय आईडिया अप्प डाउनलोड फ्री डेटा ऑफर