( Latest ) व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इंस्टाॅल कैसे करे ?

Internet पर सबसे अधिक use होने वाली sites मे Social media sites का बहुत बड़ा हिस्सा शामिल है ।
दुनियाभर मे करोड़ो लोग अपने रोजमर्रा का काफी समय Social media पर व्यतीत करते हैं ।

Social media की list में WhatsApp बहुत popular social media मे से एक है WhatsApp पर लगभग 1 अरब यूजर्स मौजूद है और इनकी संख्या तेजी से बढती ही जा रही है ।

यह अपने end to end encryption की security के कारण बहुत ही popular हो चुका है ।
कुछ समय पहले फेसबुक ने इसे 19 बिलियन डॉलर मे खरीद लिया है ।



आज अपनी इस पोस्ट मे मैं आपको बताउंगा कि व्हाट्सएप का नया वर्जन कैसे डाउनलोड करें और इस पर अकाउंट कैसे बनायें ?

WhatsApp kaiser banaye


Latest WhatsApp version kaise download kare ?

WhatsApp पर नए नए फीचर्स लांच होते रहते है जिनका उपयोग करने के लिए हमे WhatsApp का Latest version download करना होता है ।

नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फाॅलो करें -

Step.1 - अपने मोबाइल में Google play store open करें ।

अगर आपने यहा login नही किया है तो सबसे पहले अपने Gmail id से login करें ।

Step.2 - अब यहां WhatsApp को search करें ।

Step.3 - इसके बाद आप install पर click करके WhatsApp install कर सकते है ।

अगर आपके मोबाइल मे पहले से यह डाउनलोड है तो यहा open या update का option दिखाई देगा ।

अगर WhatsApp का new version officially launch हो गया होगा तो आपको यहां Update का option दिखेगा ।

इसपर क्लिक करके आप अपना WhatsApp अपडेट कर सकते हैं ।

Step.3 - अगर आपने WhatsApp update किया है तो आपको दोबारा account बनाने की कोई जरूरत नही ।

लेकिन अगर आपने इसे पहली बार install किया है तो आपको इस पर account बनाना होगा ।



इसके लिए WhatsApp open करें ।

Step.4 - अब Agree and Continue पर क्लिक करें ।

Step.5 - अब अपनी country select करें और अपना Mobile No. डालें फिर Next पर क्लिक करें ।

Step.6 - अब आपके No. पर एक OTP आएगा वैसे ये Automatically Enter हो जाता है लेकिन अगर न हो तो आप ये 6 digit का OTP enter करें ।

Step.7 - अब अपना Profile Photo Select करें और Name डालें ।

Step.8 - अब बैकअप का option आएगा
अगर आप अपने WhatsApp chats का back अपनी Google drive में सेव करना चाहते हैं तो Week, Month या year में से चुने ।
और अगर आप बैकअप लेना नही चाहते तो NEVER चुनें ।

अब आपका WhatsApp Ready हो चुका है आपके मोबाइल Contact no. में से जिन नंबरों पर WhatsApp ID बनी होगी वे show होने लगेंगे ।

आप उनपर क्लिक करके उन्हे मैसेज भेज सकते है और चैटिंग कर सकते हैं ।

अगर आप किसी व्यक्ति को अपने WhatsApp पर जोडना चाहते हैं तो आपको बस उनका WhatsApp no. अपने मोबाइल में सेव करना होगा और WhatsApp को refresh करना होगा ।

इस तरह आप WhatsApp पर अपने family members, Friends और Relatives से जुड़ सकते हैं ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

साइट का रेफरल लिंक कैसे बनाए (Free Unlimited links)

Shutterstock se paise kaise kamaye ( photos bhej kar )

फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ? ब्लॉग बनाने का तरीका

Online Internet से पैसे कैसे कमाएं ? Top 10 तरीके

Happy New Year 2018 Wishes and HD Wallpapers (Latest)

Fokat money app डाउनलोड करे और पैसे कमाये ।