Facebook Advanced Search क्या हैं ? इसे कैसे use करें ?

फेसबुक बहुत ही पाॅपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इस पर लगभग 2 अरब यूजर्स मौजूद है यह दुनिया की सबसे बड़ी social media site है ।
आप भी जरूर फेसबुक को यूज करते ही होगे, क्योकि फेसबुक पर आपको अपने सभी दोस्त और रिश्तेदार की profile मिल जाएगी ।

जब हम फेसबुक पर अपने किसी friend, रिश्तेदार या किसी परिचित का Profile search करते हैं तो हमें कभी कभी उस व्यक्ति का Profile नहीं मिलता या फिर बहुत देर में मिलता है ।

हम जिस व्यक्ति को search करना चाहते हैं results में उस व्यक्ति की जगह अन्य लोगो की Profile search show होती है जिससे हमें सही व्यक्ति को ढूंढने में परेशानी होती है ।



आज मैं आपको Facebook advanced search के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप Facebook पर सही search results प्राप्त कर पाऐगे और किसी भी व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल को आसानी से सर्च कर लेगे ।

Facebook advance search


Facebook पर advance search कैसे करें ?

Step.1 - सबसे पहले Chrome Browser में अपनी Facebook ID को login करें ।

Step. 2 - अब इसी ब्राउजर की दूसरी विंडो में Search is Back बेवसाइट को ओपन करें ।

Step.3 - जिस भी व्यक्ति की Facebook profile आप ढूंढना चाहते है उसके बारे में जो भी जानकारी आपको पता है उसे यहां दिये गए form में भरें ।

search for - यहां All सिलेक्ट करें ।
Gender - वह men है या women यह सिलेक्ट करें ।
Current location - वह व्यक्ति किस शहर में है उस जगह का नाम डालें ।
Company - वह व्यक्ति किस कंपनी में है ।
School - वह किस स्कूल या कॉलेज मे है ।
Job title - जाॅब किस पोस्ट पर है ।
Born - व्यक्ति की जन्मतिथि (Date of birth)

इसके अलावा बाकी सभी बाक्स को खाली छोड़ दें और जो जानकारी पता ना हो उसे भी खाली छोड दे ।
आपको जो सही सही पता है केवल वही जानकारी भरें गलत जानकारी से गलत सर्च रिजल्ट प्राप्त होगा ।

Step.4 - अब Find People पर क्लिक करें ।

अब आपकी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फेसबुक सर्च रिजल्ट आपको मिल जाएगा ।

नोट - अगर किसी व्यक्ति ने अपनी profile privacy में public off कर रखा होगा तो उसकी profile results में show नहीं होगी ।


अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो पोस्ट को फेसबुक पर अपने दोस्तों से भी शेयर करें ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

साइट का रेफरल लिंक कैसे बनाए (Free Unlimited links)

Android Mobile ko Format kaise kare रिसेट कैसे करें ?

2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

Online Internet से पैसे कैसे कमाएं ? Top 10 तरीके

Happy New Year 2018 Wishes and HD Wallpapers (Latest)