Content Writing Techniques (2018 Guide) Improve Your Content Creation Skills

Blog को एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए effective Content बहुत जरूरी होता है, Good Content Visitors को attract करता है और blog को Professional Look देता है ।

अगर आपकी Content Writing techniques अच्छी हैं और आप Trustable Content Write कर लेते हैं तो आपके Articles को Visitors Attract करने से कोई नही रोक सकता ।

यहां मैं आपको कुछ Best Content Writing Techniques बताने वाला हूं ।

content writing techniques banner


(1) A Super Headline - हर Article, blog post, YouTube Video के लिए Perfect Headline बहुत जरूरी होती है ।

हर visitor को सबसे पहले Headline ही दिखाई देती है और अगर आपके Article का title attractive है तो visitors आपके post को जरूर open करेगे ।

(2) Add Visuals - articles मे Visuals add करने से वह और भी attractive हो जाता है फिर चाहे वह Featured Image ही क्यो न हो

केवल एक infographic ही पोस्ट को High Quality post बना सकता है और यह अधिक visitors को attract करने मे भी सक्षम होता है ।

एक Quality infographic से visitors कम समय मे ही इतना सीख सकते है जितना 10,000 words की post से भी नहीं भी जान पाए ।

कभी-कभी articles को पढ़ने मे Boring feel होने लगता है लेकिन Visuals मे इसके chances बहुत कम हो जाते हैं ।

(3) Full Research - पोस्ट लिखने से पहले topic पर पूरी रिसर्च कर ले इससे आप उसमे अधिक से अधिक और सटीक जानकारी जोड़ पाएंगे और किसी तरह की mistake होने के chances भी बहुत कम हो जाएंगे ।

अलग अलग sites and portals से जानकारी इकट्ठी करें जिससे आपको अधिक data मिल सके ।


(4) Add Data of Research - Content लिखते समय इसमे data भी जोड़ें इससे content Trustable लगने लगता है ।

अधिकतर यूजर्स को ये पसंद आता है और इससे Content की quality भी better हो जाती है ।

(5) Don't use Boring lines - content मे boring lines और paragraphs न जोड़ इससे Article बेवजह ही बहुत लम्बा और उबाऊ (boring) हो जाता है ।

इसलिए कंटेंट मे केवल जरूरी और related information ही add करे ।

(6) short Paragraph - पोस्ट में छोटे छोटे paragraphs use करें,
मतलब हर Paragraph 3-4 lines से ज्यादा न हो इससे Article में Clean & Clear हो जाता है इसलिए बड़े paragraphs avoid करें ।

(7) Special Effects - ऐसे words/lines जो important है उन्हे आप Bold, Italic या Underline कर सकते हैं इससे visitors important lines पर focus कर पाएंगे

(8) Final checkup - Post Complete करने के बाद एक बार उसे recheck जरूर करें और post में अगर कही grammar mistakes हो तो उन्हे सुधार दे ।

Grammar में गलतियों से content quality पर खराब असर पड़ता है
इससे बहुत से यूजर्स post close कर देते है
इसलिए पोस्ट की rechecking बहुत important है ।

अगर आप इन Content writing techniques को Follow करेगे तो I an sure आपकी Content Writing काफी improve होगी ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

साइट का रेफरल लिंक कैसे बनाए (Free Unlimited links)

Shutterstock se paise kaise kamaye ( photos bhej kar )

फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ? ब्लॉग बनाने का तरीका

Online Internet से पैसे कैसे कमाएं ? Top 10 तरीके

Facebook और WhatsApp से पैसे कैसे कमाऐं ?

Happy New Year 2018 Wishes and HD Wallpapers (Latest)