Blogger क्या है ? ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं ?
आजकल कई लोग इंटरनेट पर हजारों रुपये कमा रहे हैं जब भी इंटरनेट से पैसे कमाने की बात आती है तो Blogger का नाम जरूर आता है ।
आज मैं आपको ब्लॉगर के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं कि ब्लॉगर क्या है ? ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाते हैं ?
आज मैं आपको ब्लॉगर के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं कि ब्लॉगर क्या है ? ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाते हैं ?
Blogger.com क्या हैं ?
Blogger.com गूगल की ही एक साइट है इस पर अपना अकाउंट बनाकर हम अपना खुद का फ्री ब्लॉग बना सकते हैं (Blog एक ऐसी website होती है जो Regular Update होती है और जिस पर नई-नई पोस्ट पब्लिश होती रहती है ।)
सामान्यतः अगर आप एक ब्लॉग बनाते हैं तो आपको इसके लिए Domain और Hosting खरीदना होता है जिसमें आपको 4000 से 6000 सालाना खर्च करना पढता है ।
लेकिन अगर आप Blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको यह खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ती ।
इस पर आप free Blogspot domain use कर सकते हैं और इसे ब्लॉगर के ही platform पर फ्री में Host कर सकते हैं ।
मतलब इसमें आपको कोई खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
Blogger.com पर अपना फ्री ब्लॉग बनाने के लिए मेरी ये पोस्ट पढें -
● Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं ( Full Guide ) ब्लॉग पर पोस्ट कैसे करें ?
● Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं ( Full Guide ) ब्लॉग पर पोस्ट कैसे करें ?
Blog बनाने के बाद क्या करना होगा ?
Blogger पर ब्लॉग बनाने के बाद आपको उस पर किसी भी Topic से जुड़ी पोस्ट पब्लिश करनी होगी और उसे अच्छा सा Design करना होगा ।
जिस भी Topic के बारे में आपको अच्छी knowledge हो आप उस पर पोस्ट लिख सकते हैं ।
Example - टेक्नोलॉजी, विज्ञान, इंटरनेट, GK, पढ़ाई संबंधित आदि ।
इसके बाद आप अपने ब्लॉग को Facebook, WhatsApp पर भी share करें जिससे आपके ब्लॉग पर अधिक विजिटर्स आएंगे और आपका ब्लॉग popular होगा ।
अधिक जानकारी के लिए मेरी ये पोस्ट पढें -
● ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के बाद क्या करें ? ( पूरी जानकारी हिन्दी में )
● ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के बाद क्या करें ? ( पूरी जानकारी हिन्दी में )
Blog से कमाई कैसे होती है ?
जब आपके Blog पर ज्यादा Visitors आने लगे और आपका ब्लॉग famous हो जाए तब गूगल ऐडसेंस पर खाता बनाकर अपने ब्लॉग को उससे जोड़ सकते हैं ।
इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर Adsense Ads लगा कर उनसे पैसे कमा सकते हैं
इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर Adsense Ads लगा कर उनसे पैसे कमा सकते हैं
जब आपके ब्लॉग के पाठक इन Ads पर क्लिक करेगे तो आपको कमीशन प्राप्त होगा जो $0.01 से $50 तक हो सकता है ।
($1 = ₹64 लगभग)
($1 = ₹64 लगभग)
इसके अलावा और भी कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप ब्लॉगिंग करके लाखों रुपये तक कमा सकते हैं ।
आज के समय में कई भारतीय ब्लॉगर्स हैं जो ब्लॉग से हर महीने 1 लाख रुपए से भी अधिक कमाई कर रहे हैं और एक सफल ब्लॉगर के रूप में जाने जाते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट पढें -
● ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 5 तरीके
● ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 5 तरीके
अब आप भी Blogger पर अपना फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं और एक successful Blogger बन सकते हैं ।
अगर आपको कुछ समझ नही आया या फिर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
Comments
Post a Comment