"On page SEO" kya hai ? on page SEO kaise kare [Updated]
SEO हर blog और website के लिए जरूरी होता है अगर Blog fully SEO optimise है तो blog की हर Post Top Rank करेगी ।
SEO के दो main parts होते हैं -
1. ON PAGE SEO
2. OFF PAGE SEO
On Page SEO में वे SEO techniques आती हैं जिन्हे हम post लिखते समय follow करते हैं ।
off Page seo में वे SEO techniques आती हैं जिन्हे हम Post publish करने के बाद follow करते हैं ।
इस पोस्ट में मैं आपको On Site SEO techniques के बारे में बताने वाला हूं जिन्हे follow करने पर आपकी Post high rank करेंगी ।
ON page SEO kaise kare ?
(1) Perfect Title SEO के लिए एक बहुत Important part होता है अगर आपकी post का Title Perfectly Optimise है तो आपकी पोस्ट को High Rank मिलेगी और अधिक Clicks भी मिलेंगे ।
चाहे फिर वह ब्लॉग पोस्ट हो या यूट्यूब वीडियो
अब बात ये है कि perfect Title कैसे Create करें ?
Add in your title -
● Special Words (Top, Best, Secrets)
● Numbers (1, 10, 100)
● Start with Main Keywords
● LSI
● Running Year
● Perfect Length (Between 45 to 65)
● Special Words (Top, Best, Secrets)
● Numbers (1, 10, 100)
● Start with Main Keywords
● LSI
● Running Year
● Perfect Length (Between 45 to 65)
Example a Perfect Title :-
On-Page SEO Techniques To Rank On The First Page – 2017 Edition
(Post by ShoutMeLoud)
On-Page SEO Techniques To Rank On The First Page – 2017 Edition
(Post by ShoutMeLoud)
(2) Short permalink - Post का Permalink Short ही रखें इसे ज्यादा बड़ा न करें और इसमें केवल Targeting Keyword ही Use करें ।
Example :-
backlinko.com/on-page-seo
(This post is Ranking #1 for ON PAGE SEO keyword)
backlinko.com/on-page-seo
(This post is Ranking #1 for ON PAGE SEO keyword)
(3) Description - पोस्ट में Meta Description जरूर Add करें ये आपकी Post की CTR increase करने में बहुत Helpful है ।
Tile और Permalink के अलावा Description ही है जो Search Results में show होता है ।
Meta में अपने Targeting Keyword और LSI keyword को भी जरूर Add करें ।
According to Moz Description length 155 से 160 Characters के बीच होना चाहिए ।
(4) Add featured Image - Post Content में Featured Image जोड़ना भी बहुत जरूरी है इससे Readers पर effect पडता है ।
जब आप अपनी पोस्ट social sites पर share करते हैं तो title के अलावा Featured Image ही Audience को Attract करती है ।
● Post starting में featured image add करें ।
● Post Images में Alt Tag भी add करें यह भी SEO के लिए जरूरी है ।
Other posts :-
● ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के बाद क्या करें ? ( पूरी जानकारी हिन्दी में )
● 15 important On Page SEO Techniques Full Guide
● ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के बाद क्या करें ? ( पूरी जानकारी हिन्दी में )
● 15 important On Page SEO Techniques Full Guide
(5) Focus on Keyword - Keyword SEO का बहुत important part है आपको अपनी हर में Keyword पर focus करना चाहिए ।
● Post में Targeting keyword जरूर Add करें
● Keywords density 1% से 2% के बीच ही रखें ।
● कुछ जगह Related LSI keywords भी use करें ।
● Unrelated Keywords use न करें ।
● Post के first 100 words में Targeting Keyword Add करें ।
● Keywords density 1% से 2% के बीच ही रखें ।
● कुछ जगह Related LSI keywords भी use करें ।
● Unrelated Keywords use न करें ।
● Post के first 100 words में Targeting Keyword Add करें ।
(6) High Length - Post की Length High रखना भी SEO के लिए important है ।
● Post Length minimum 1000 words होना जरूरी है ।
● पोस्ट मे अधिक जानकारी लिखने की कोशिश करें ।
● High Length का मतलब ये नहीं कि आप पोस्ट में कुछ भी लिख दें, केवल सही जानकारी लिखें ।
(7) Heading Tags - Post Content में Heading and Sub-heading के लिए H1, H2, H3 tags भी use करें ।
● post heading only H1 मे लिखें
● sub-headings के लिए H2 और H3 का उपयोग करें ।
(8) Internal & External Linking - Post Content में Related Posts भी Link करें ।
Internal Linking -
● Post में अपने ब्लॉग की Other Related posts के links भी add करें
● आप Anchor Text मे भी links add कर सकते हैं इससे आपकी Other posts की Ranking Increase होगी ।
External Linking -
● पोस्ट में Other Top Blogs/websites के Articles के No-Follow links भी add करें
● ये SEO के लिए भी important है और इससे post Trustable भी हो जाती है ।
(9) Boost Speed - Visitors post को low Internet connection पर भी quickly open कर सकें इसलिए site का Speed up होना भी बहुत जरूरी है ।
इससे पोस्ट Search results में भी high rank करती है ।
इससे पोस्ट Search results में भी high rank करती है ।
Speed Boosting Tips -
● Use Fast Server/hosting
● Compress Images
● Remove Extra and unusable Codings
(10) Mobile Friendly - वर्तमान समय में Mobile Internet users की संख्या बहुत बढ़ रही है
इसलिए आपकी site का mobile Friendly होना भी बहुत जरूरी है ।
इसलिए आपकी site का mobile Friendly होना भी बहुत जरूरी है ।
● आप इसके लिए Mobile Friendly Template Use करें ।
● अगर आपकी site किसी ऐसे topic पर है जो Mobile users द्वारा अधिक search होता है तो आप Google AMP use करें
इससे आपकी पोस्ट mobile Searches में High rank करेगी ।
● अगर आपकी site किसी ऐसे topic पर है जो Mobile users द्वारा अधिक search होता है तो आप Google AMP use करें
इससे आपकी पोस्ट mobile Searches में High rank करेगी ।
अगर आप ऊपर दी गई 10 ON PAGE SEO techniques को follow करेगे तो आपकी पोस्ट ranking जरूर increase होगी ।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो इसे social sites पर भी share करें ।
Comments
Post a Comment