Comment Policy

Hi friends, Hinditrickstips.blogspot.com एक ऐसा हिन्दी ब्लॉग है जहां आपको Blogging, Blogger, Adsense, SEO, YouTube, Earn Money, Widget, Google, Internet, Facebook, WhatsApp, Mobile, Computer, Games आदि से जुड़ी ट्रिक्स और टिप्स मिल जाएगी । नई पोस्ट Publish करने के साथ हम पुरानी posts को भी update करते रहेंगे । अगर आप किसी पोस्ट या ट्रिक्स से जुड़ा कोई Question या कमेंट करना चाहते हैं तो आप उस पोस्ट के Comment Box में जाकर कमेंट कर सकते हैं । लेकिन कमेंट करने से पहले नीचे लिखे कुछ नियम व शर्ते अवश्य पढ़ लें ।
Comment Policy -
(1) कमेंट लिखते समय शब्दों को पूर्ण रूप मे लिखे आधे अधूरे और short form में शब्द न लिखे क्योंकि हो सकता कि हम आपकी कमेंट को सही से न समझ सकें और आपके कमेंट का उत्तर न दे पाए ।
(2) कमेंट लिखते समय सिर्फ हिन्दी या English भाषा का ही उपयोग करे । किसी दूसरी भाषा का उपयोग न करें ।
(3) आप जिस पोस्ट को लेकर कमेंट करना चाहते है, कमेंट भी उसी पोस्ट में करे किसी दूसरी पोस्ट मे नहीं ।
(4) अपनी किसी Website के प्रमोशन के लिए किसी लिंक को कमेंट मे इस्तेमाल न करे ।
(5) कुछ लोग ब्लॉग पर गलत कमेंट कर ब्लॉग को नीचा दिखाने का प्रयास करते है, इसलिए गलत कमेंट तुरंत डिलीट कर दी जाएगी ।
(6) किसी कमेंट के खिलाफ कोई कमेंट ता रिप्लाई न करें ।
(7) एक ही कमेंट को बार बार न दोहराएं । अगर आपको आपकी कमेंट का उत्तर न मिले तो क्रपया धैर्य रखे, जैसी ही हमे आपकी कमेंट दिखाई देगी हम उसका उत्तर आपको दे देंगे ।

- क्रपया उपरोक्त नियम व शर्तो का पालन करते हुऐ ही कमेंट करे ।अन्यथा आपकी कमेंट डिलीट कर दी जाएगी ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

( Latest ) व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इंस्टाॅल कैसे करे ?

साइट का रेफरल लिंक कैसे बनाए (Free Unlimited links)

Google News में Website कैसे Submit करें ? (Full Guide)

Fokat money app डाउनलोड करे और पैसे कमाये ।

आपके दोस्तों के अलावा और कोई भी नही देख पाएगा आपकी Whatsapp profile photo

Facebook और WhatsApp से पैसे कैसे कमाऐं ?