Domain Authority क्या है ? DA कैसे Check करें ?
आपने कभी DA के बारे मे सुना होगा ज्यादा DA होने से Blog को अच्छी rank मिल जाती है ।
आज मैं आपको DA के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं ।
आज मैं आपको DA के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं ।
DA क्या है ?
DA का मतलब है - Domain Authority
DA की शुरुआत Moz ने की थी इसमें Domain को 1 से 100 तक score दिया जाता हैं ।
DA की शुरुआत Moz ने की थी इसमें Domain को 1 से 100 तक score दिया जाता हैं ।
इनमें Blog की SEO, Blog Rank, Backlinks आदि चीजों को ध्यान में रखकर Blog को 1-100 के बीच नंबर दिए जाते हैं ।
सबसे कम DA यानी 1 का मतलब कि Site की Condition बहुत खराब और इसकी posts बहुत ही low rank करेगी ।
और DA 100 होने का मतलब है कि site Very High quality है और इसकी हर पोस्ट high rank है ।
इसी तरह किसी site का DA score जैसे-जैसे बढ़ता है उसकी ranking भी बढती है
अगर आपकी site का DA बढ़ रहा है इसका मतलब है कि आपकी site में SEO improve हो रहा है और आपकी site की position increase हो रही है ।
अगर आपकी site का DA कम हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी website की Ranking down हो रही जो आपकी site के लिए अच्छा नही है ।
Domain Authority कैसे Check करें ?
अगर आप अपनी Site का DA Score check करना चाहते है तो आप नीचे दिए steps को follow करें ।
Step.1 - सबसे पहले Moz की Site open करें ।
Step.2 - अब यहां अपनी site का URL enter करें और search पर click करें ।
Step.3 - अब आपकी site की information आ जाएगी इसमें आपकी site की Domain Authority, Page Authority, Spame Score होगा ।
ऊपर image में आप Wikipedia की Domain authority देख सकते हैं इसकी DA 100 है और ये तो आप जानते ही हैं कि Wikipedia का हर article Top Rank करता है ।
● Google News में Website कैसे Submit करें ? (Full Guide)
● Amazon affiliate Program से पैसे कैसे कमाए ?
● Amazon affiliate Program से पैसे कैसे कमाए ?
High Domain Authority के लाभ -
1. अगर आपकी site की DA increase हो रही है इसका मतलब आपकी site Rank up हो रही है ।
2. अगर आपके Blog किसी ऐसे Blog से DF Backlink मिलता है जिसकी DA high है तो आपके Blog की Ranking भी increase होगी यह 100 Low quality Backlinks से भी ज्यादा अच्छा होता है ।
3. High DA होने से आपकी हर post high rank करेगी ।
अगर आप अपने Blog की DA बढाना चाहते हैं आप ON Page SEO, Backlink Building, Keyword Research, No error etc. पर focus करें ।
इससे आपके Blog की Domain Authority और Ranking दोनों increase होगी ।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो इसे Social Media पर भी share करें ।
Comments
Post a Comment