YouTube से पैसे कैसे कमाये ? YouTube Earning Tutorial in Hindi

जब इन्टरनेट पर पैसे कमाने की बात आती है तो YouTube का नाम जरूर आता है । YouTube पर दुनिया भर की Videos का भंडार मौजूद है । इन्टरनेट पर Videos से जुड़े  किसी भी तरह के Platforms मे YouTube का पहला स्थान है, YouTube के पास 1 billion से भी ज्यादा यूजर्स है जो एक महीने मे 6 billion से भी ज्यादा Videos को देखते हैं ।

YouTube पर कई लोग अपने टेलेंट का उपयोग कर Funny, Songs, Dance, Movies, Technology, Working, special Videos जैसी Videos Upload कर लाखो रुपये कमा रहे हैं ।

 कुछ लोगो को तो YouTube सिर्फ 1 से 2 साल ही हुए हैं, और वह YouTube Star बन गए है उनके चैनल के 5 लाख से भी अधिक Subscribers हो चुके है और वे लोग 1,00,000 रुपये से भी अधिक  कमा रहे है ।

अगर आपके अंदर भी Talent छुपा हुआ है 
 तो आप भी YouTube की मदद से घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते हैं
इस पोस्ट मे मैं आपको YouTube से पैसे कमाने की पूरी जानकारी दूंगा ।

YouTube Earning Tutorial


YouTube से पैसे कैसे कमायें 

1. Make a YouTube channel - YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा जिस पर आप अपने Videos Upload कर सकें ।

YouTube Channel कैसे बनाएं -

यूट्यूब गूगल की ही एक सर्विस है और गूगल के सभी बेवसाइट का उपयोग आप केवल एक ही गूगल अकाउंट से कर सकते हैं अगर आपका कोई जीमेल अकाउंट हैं तो आप उसका उपयोग कर अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं जो नाम आपके जीमेल या गूगल+ अकाउंट पर होगा उसी नाम से आपका यूट्यूब चैनल बनेगा और अगर आपका जीमेल या गूगल अकाउंट नहीं है तो आपको सबसे पहले अपना गूगल पर अकाउंट बनाना होगा । 

2. Upload some Videos - YouTube Channel बनाने के बाद आपको उस पर कुछ Videos Upload करनी होगी । आप जिस भी category में रुचि रखते हों उसके वीडियो अपलोड कर सकते हैं जैसे - Songs, Tricks and Tips, Cooking, Dance, Funny, Comedy, Technology, Project Making etc. लेकिन Videos आपके स्वंय के होने चाहिए आप किसी दूसरे व्यक्ति के Videos को Copy नहीं कर सकते । आपको Videos Record करने के लिए किसी खास उपकरण की जरूरत नहीं आप किसी भी Middle range Smartphone से Videos Record कर सकते हैं और कम्प्यूटर में किसी साफ्टवेयर उपयोग कर उन्हे Edit भी कर सकते हैं । 

3. Grow your traffic - YouTube पर Videos Upload करने के बाद आपको अपने Videos पर Views बढ़ाने होगे ।

YouTube Video पर अधिक Views कैसे प्राप्त करें ? 

● Social media - Traffic प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा और आसान जरिया है फिर चाहे वह Blog, Website, YouTube channel हो या फिर कोई कम्पनी । आप सोशल मीडिया की मदद से दुनिया भर के लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी दे सकते हैं ।
आप Facebook पर अपने चैनल का एक पेज बना सकते हैं आप Groups को join करके उनमें अपने Videos के links share कर सकते हैं ।
इसके अलावा आप WhatsApp, Google+ आदि से भी Views प्राप्त कर सकते हैं ।

● Perfect Title - अगर आप अपने YouTube Video के लिए एक Perfect Title चुनेंगे तो आपको बहुत अधिक views मिलेगे ।
Viewer की पहली नजर Tilte और Thumbnail पर ही जाती है इसलिये Title ऐसा होना चाहिए कि लोग उसे देखते ही क्लिक कर दे ।
और High quality Thumbnail भी चुनें जिससे user पर impression बढेगा ।

4. Monetize your Videos - जब आपके YouTube Chanel पर Total 10,000 से ज्यादा Views हो जाए तब आप अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं और उसे Adsense से Connect कर सकतें हैं ।
इसके बाद आपको Adsense आपके Chanel का Review करेगा ।
Chanel approve होने में 1 week तक का समय लग सकता है ।
एक बार Adsense approve हो जाए फिर आप Videos को Monetize कर सकते है इससे Videos पर Ads show होगे और जब कोई इन पर क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलेगे ।

ध्यान रहे आप जिन Videos को Upload कर रहे हैं वे आपने खुद बनाई हो और इनमें किसी तरह का Copyright Content न हो, नहीं तो आपका Adsense approve नहीं होगा ।

ऊपर पोस्ट को पढने के बाद आप समझ ही गए होगें कि आप यूट्यूब से भी पैसे कमा सकते है और इसके लिए आपको क्या करना होगा ।

अगर आपका कोई सवाल है तो आप उसे कमेंट में पूछ सकते हैं ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

Shutterstock se paise kaise kamaye ( photos bhej kar )

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile

माय आईडिया अप्प डाउनलोड फ्री डेटा ऑफर

Fokat money app डाउनलोड करे और पैसे कमाये ।

बिना किसी App के मोबाइल का Font Style कैसे बदलें