पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड की हिडन फाइल्स को ओपन कैसे करे ?
How to open Hidden folder and files in your pen drive or SD card ?
कभी कभी आपने देखा होगा कि जब आप अपने पैन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को ओपन करते हैं तो उसमे कुछ फाइल व फोल्डर 📂 नजर नही आते लेकिन जब आप स्टोरेज को देखते हैं तो वे फाइल स्पेस घेरती नजर आती है जबकि ड्राइव में नजर नहीं आती ।
ऐसे मे आप कुछ आसान से स्टेप्स फाॅलो करके उन्हे खोज सकते है ।
इसके लिए आप सबसे पहले पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड के फोल्डर पर राईट क्लिक कीजिए फिर Properties में जाइए अब General टैब मे जाकर Hidden ऑप्शन पर लगा चैक मार्क हटा दीजिये । फाइल्स नजर आने लगेगी ।
कभी कभी आपने देखा होगा कि जब आप अपने पैन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को ओपन करते हैं तो उसमे कुछ फाइल व फोल्डर 📂 नजर नही आते लेकिन जब आप स्टोरेज को देखते हैं तो वे फाइल स्पेस घेरती नजर आती है जबकि ड्राइव में नजर नहीं आती ।
ऐसे मे आप कुछ आसान से स्टेप्स फाॅलो करके उन्हे खोज सकते है ।
इसके लिए आप सबसे पहले पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड के फोल्डर पर राईट क्लिक कीजिए फिर Properties में जाइए अब General टैब मे जाकर Hidden ऑप्शन पर लगा चैक मार्क हटा दीजिये । फाइल्स नजर आने लगेगी ।
Comments
Post a Comment