फेसबुक बहुत ही पाॅपुलर सोशल मीडिया साइट है इस पर आप अपने दोस्त, फैमिली, अन्य लोगों से आसानी से जुड़ सकते हैं । आपने देखा होगा फेसबुक पर Celebrities, Entertainment, Cricket, Sportsman आदि के फेसबुक प्रोफाइल नहीं होते इसके बदले वे फेसबुक पेज का use करते है । आज मैं आपको फेसबुक पेज के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं जैसे फेसबुक पेज क्या है ? इसे कैसे बनाते हैं ? यह क्यो जरूरी हैं ? Facebook Page और Facebook Profile में क्या अंतर है ? फेसबुक प्रोफाइल की मदद से हम अपने दोस्तों, फैमिली आदि लोगों से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं लेकिन हर Celebrity और Sportsperson आदि के लाखों fans होते हैं और प्रोफाइल पर आप इतने लोगों को नहीं जोड़ सकते । इसलिए फेसबुक ने Page बनाने की सुविधा भी दी है इस पर आप Unlimited audience से जुड़ सकते हैं । कई कंपनी अपने कस्टमर्स से जुड़ने और ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए पेज बनाती हैं । कई लोग Entertainment के लिए भी पेज बनाते हैं जिस पर वे funny Jokes, quiz, Gk आदि से जुड़ी पोस्ट शेयर करते हैं । कई लोग Facebook page से पैसे भी कमा रहे हैं ।
Comments
Post a Comment