अब कोई नहीं जान पाएगा कि आप आखिरी बार कब आॅनलाइन थे । ( Last seen )

आज कल Social media का चलन बहुत बढ गया है लगभग हर Internet यूजर किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ा हुआ है । इन्टरनेट पर आए दिन नए - नए Social media Websites और Apps लांच हो रहे हैं और अलग - अलग फीचर्स से इन्टरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है । 
कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चलन वर्तमान समय मे बहुत बढ़ गया है इन्ही मे से एक है Whatsapp 
Whatsapp एक सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन है जिसका चलन पिछले कुछ साल से बहुत बढ़ गया है यह अपने end to end encryption और बेहतर सिक्युरिटी के कारण लोगो मे बहुत ही Popular हो गया है । इसके यूजर्स की संख्या 1 अरब हो चुकी है । 


अगर आप भी Whatsapp यूजर है तो आपको जरूर पता होगा कि हम Whatsapp पर अपने किसी भी दोस्त के चैटबाॅक्स में जाकर देख सकते है कि वह आखिरी बार कब आॅनलाइन था । अगर आपको यह फीचर पसंद नही है और आप चाहते है कि आपके दोस्त न जान पाए कि आप आखिरी बार कब आॅनलाइन थे और अभी आॅनलाइन हैं या नही । तो आप कुछ आसान से स्टेप्स फाॅलो करके ऐसा कर सकते है ।
ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपना Whatsapp Account ओपन करे फिर settings मे जाकर Accounts पर क्लिक करे फिर Privacy ऑप्शन मे जाए


 और Last seen पर क्लिक करे 



अब अपनी पसंद के अनुसार विकल्प चुनें ।



Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile

फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ? ब्लॉग बनाने का तरीका

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

Facebook और WhatsApp से पैसे कैसे कमाऐं ?

Fokat money app डाउनलोड करे और पैसे कमाये ।

माय आईडिया अप्प डाउनलोड फ्री डेटा ऑफर