बिना किसी App के मोबाइल का Font Style कैसे बदलें
आजकल मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन की एक जरूरत बन चुका है, मोबाइल फोन मे मौजूद नए नए फीचर्स लोगो को बहुत पसंद आ रहे हैं । कभी-कभी हमें अपना मोबाइल सिम्पल लगने लगता है और हम अपने मोबाइल फोन को एक नया लुक देने के बारे मे सोचते हैं ताकि हमारा मोबाइल दूसरे मोबाइल्स से अलग लगने लगे । ऐसे मे हम अपने मोबाइल को अलग बनाने के लिए उसमे तरह तरह के Launchers, themes, Font Style आदि Install कर लेते हैं जिससे हमारा मोबाइल तो अलग लगने लगता है लेकिन हमारे मोबाइल फोन का कीमती स्टोरेज फुल हो जाता है और हमारा मोबाइल हैंग भी होने लगता है ।
आज मैं अपनी इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड किए बिना मोबाइल का Font Style कैसे बदलें ? और अपने मोबाइल फोन का कीमती स्टोरेज बचाएं ।
ऐसा करने के लिए नीचे लिखे आसान से स्टेप्स को फाॅलो करें -
ऐसा करने के लिए नीचे लिखे आसान से स्टेप्स को फाॅलो करें -
Step.1 - सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Settings में जाएं ।
Step.3 - अब एक लिस्ट खुलेगी उसमें से अपने पसंदीदा Font का चयन करें ।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करे ।
Comments
Post a Comment