Google Fred Update क्या है ? Google में क्या Update हुआ है ? Sites का traffic कम क्यों हुआ है ?
पिछले कुछ दिनों से इन्टरनेट पर मौजूद Blogs और Websites पर traffic कम हो रहा है जिसके कारण उनकी Earning और Ranking में भी कमी आयी है, कुछ Blogs के traffic में तो 90% तक की कमी आई है । जिसके कारण हर Blogger के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ?
Blogs और Websites का traffic कम क्यों हो रहा है ?
इन्टरनेट पर मौजूद Blogs और Websites पर traffic कम होने की वजह है Google Fred Update गूगल ने मार्च में अपनी Search Algorithm को अपडेट किया है जिससे हर बेवसाइट और ब्लॉग के ट्राफिक में कमी आई है, कुछ Blogs में 20% तो कुछ Blogs के ट्राफिक में 90% तक की कमी आई है ।
Google Fred update क्या है ?
हालांकि गूगल ने पूरी तरह से नहीं बताया है कि गूगल ने क्या अपडेट किया है, लेकिन कुछ साइट्स और ट्वीट के अनुसार गुगल की यह अपडेट उन साइट्स को प्रभावित कर रही है जिनमें केवल विज्ञापन, Affiliates ads और अनावश्यक links पर focus किया गया है और Users/Visitors की सुविधा पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया है ।
यह अपडेट Black Hat SEO का उपयोग करने वाली साइट्स को प्रभावित कर रहा है । ऐसे साइट्स जिनमे छोटी - छोटी पोस्ट्स में भी बहुत अधिक keywords add हैं, low quality backlinks, Spam, अनावश्यक और अतिरिक्त links add हैं और जो साइट्स डुप्लिकेट कंटेंट का उपयोग कर रही हैं, उन पर इसका अधिक असर पड़ रहा है ।
Site का traffic और Rank कैसे Recover करें ?
1. पोस्ट में आवश्यकता से अधिक Keywords का उपयोग न करें, एक ही Keyword का उपयोग बार - बार न करें और उन्ही Keywords का उपयोग करें जो पोस्ट से संबंधित हों ।
2. ब्लॉग में अत्यधिक विज्ञापन, पाॅपअप का उपयोग न करें इससे यूजर्स को भी परेशानी होती है ।
3. पोस्ट में अत्यधिक लिंक न जोड़े और अनावश्यक (जो पोस्ट से संबंधित न हो) ईमेज का उपयोग न करें ।
4. Search Description में केवल ब्लॉग कंटेंट से जुड़ी जानकारी लिखे ऐसे शब्दों का उपयोग न करें जिनका ब्लॉग या पोस्ट से कोई संबंध नहीं है ।
5. ब्लॉग पर किसी तरह के डुप्लीकेट कंटेंट का उपयोग न करें ऐसे में आपकी साइट ब्लाक भी हो सकती है ।
Comments
Post a Comment