आईडिया सिम को आधार से वेरिफाई कैसे करें (Step by Step)

मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक कराना बहुत ही जरूरी हो गया है ।

अगर आप 31 मार्च 2018 से पहले अपना नंबर आधार कार्ड से लिंक और वेरिफिकेशन नही करवाते हैं तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा ।

इसलिए अगर आप अपने नंबर को चालू रखना चाहते हैं तो जल्दी से जल्दी अपना सिम को आधार कार्ड से वेरिफाई और लिंक करवाये ।


यहां मैं आपको बताउंगा कि आईडिया मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ?

Verify SIM with Aadhaar


आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि मोबाइल को आधार से जोड़ने से क्या होगा ?
सरकार ने यह नियम सोच समझ के निकाला है इसे करने से कई फायदे होगें -

● कोई भी व्यक्ति आपकी जानकारी का गलत उपयोग करके सिम नहीं निकाल पाएगा क्योंकि इसमें आपका Biometric Finger लगेगा ।

● अगर कोई गलत दस्तावेज का उपयोग कर फर्जी मोबाइल नंबर उपयोग कर रहा है तो 31 मार्च के बाद वह सिम बंद हो जाएगी ।

● इससे फर्जी नंबर से होने वाले गलत उपयोग पर रोक लगेगी ।
इसलिए मोबाइल नंबर को वेरिफाई कराना बहुत जरूरी है ।


Idea Mobile Number Aadhaar Card se kaise link kare ?

यहाँ मैं आपको आधार वेरिफाई कराने के 2 तरीके बताउंगा ।

(1) Method :-

आवश्यक चीजें -
● आधार कार्ड
● वह नंबर जिसे वेरिफाई करना है ।
● वह मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड बनाते समय लिंक हुआ था और जो आधार में Registered है ।

Steps -
● सबसे पहले जिस मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना है उससे 14546 पर काॅल करें ।
● अब अपनी भाषा चुनें ।
● अब अपना 12 अंक का आधार नंबर डालें ।
● अब जो नंबर आपके आधार को बनाते समय लिंक हुआ था उस पर OTP प्राप्त होगा ।
● यह ओटीपी डालें ।

[ काॅल के समय पुष्टि करने के लिए 1 दबाएं ]

इसके बाद 24 घंटे बाद आपके नंबर पर एक Conformation SMS आएगा जिसका reply आपको 3 घंटे के अंदर करना होगा ।

Reply देकर Verification Confirm करने के लिए 12345 पर RV Y भेजें ।

अब आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से Verify हो जाएगा ।

(2) Method :-
जरूरी चीजें -
● आधार कार्ड
● मोबाइल नंबर जिसे वेरिफाई करना है ।
● इसके अलावा वह व्यक्ति जिसका आधार कार्ड है ।

आप अपने पास के किसी Aadhaar Enrollment Centre या सिम विक्रेता के पास जाकर अपने मोबाइल को आधार से वेरिफाई करा सकते हैं ।

Comments

  1. HI
    AAPKA BLOG BAHUT ACHA HAI,
    MERI BAHUT HELP HUI HAI AAPKE BLOG SE
    THANKU SO MUCH

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

साइट का रेफरल लिंक कैसे बनाए (Free Unlimited links)

Facebook और WhatsApp से पैसे कैसे कमाऐं ?

"On page SEO" kya hai ? on page SEO kaise kare [Updated]

http और https मे क्या अंतर है ? जानिए ।

Google News में Website कैसे Submit करें ? (Full Guide)

फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ? ब्लॉग बनाने का तरीका