Android Mobile ko Format kaise kare रिसेट कैसे करें ?

आजकल android mobiles का use बहुत बढ गया है करोड़ो लोगो इसका उपयोग कर रहे हैं और लगातार यह संख्या बढती ही जा रही है ।

कई बार हम मोबाइल में कई तरह के features और app install कर लेते हैं जिससे Phone के system पर bad effect पड़ता है और मोबाइल की स्पीड slow हो जाती है और ये hang भी होने लगता है ।

फिर हम इसका उपाय ढूंढने लगते हैं कि मोबाइल को सही स्थिति में कैसे लाएं ।

इसका उपाय है कि मोबाइल के unusable apps को uninstall कर दिया जाए ।

लेकिन इसके बाद भी कुछ वायरस और फाइल मोबाइल मे रह जाते है ।
जिससे मोबाइल पूरी तरह से ठीक नही होता और कुछ प्रोब्लम रह जाती है ।

ऐसे में केवल एक रास्ता बचता है कि मोबाइल को रिसेट कर दिया जाए ।

यहां मैं आपको बताउंगा कि Android Mobile को कैसे Reset/Format करते हैं ?

Mobile Reset kaise kare


Android phone को Reset करने से कई फायदे होते हैं -

● मोबाइल पूरी तरह से फ्रेश हो जाएगा ।
● मोबाइल बिल्कुल अपनी नयी स्थिति में आ जाएगा ।
● मोबाइल से Virus हट जाएगा ।
● मोबाइल Hang नहीं होगा ।

इसके अलावा अगर आप मोबाइल किसी को बेच रहे हैं तो अपना मोबाइल Reset करने के बाद ही उसे बेचे ।
क्योंकि इसमे आपका जरूरी डाटा सेव होता है जिसका उपयोग करके कोई भी आपकी जानकारी का गलत उपयोग कर सकता है ।

इसलिए इसे बेचने से पहले अपना डाटा बेकअप लेकर किसी अन्य जगह सेव कर लें और इसे mobile Format कर दें जिससे मोबाइल से सारा डाटा delete हो जाए ।

(मोबाइल Reset करने पर आपका पूरा डाटा delete हो जाता है जैसे - Mobile memory, Music, Photos, Apps, Settings, No. & Messeges
इसलिए अपने जरूरी data का backup ले लें)


अपने मोबाइल को Reset करने के लिए नीचे दिए simple steps follow करें -

Step.1 - सबसे पहले मोबाइल ऑन करें और Settings में जाएं ।

Step.2 - इसके बाद मोबाइल Backup and Reset में जाएं ।



Step.3 - अब यहां Automatic Backup को Tick ✔ करें और Factory Data Reset पर click करें ।



Step.4 - अब Reset Device पर click करें दें ।



इसके बाद आपका Mobile Reset (Format) हो जाएगा ।

Reset होने के बाद मोबाइल बिल्कुल नयी स्थिति में आ जाएगा, पूरी तरह fresh
अब आप अपने मोबाइल को आसानी से Use कर सकते हैं और अब इसमे Hang होने की problem भी नहीं आयेगी ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

Google News में Website कैसे Submit करें ? (Full Guide)

http और https मे क्या अंतर है ? जानिए ।

affiliate marketing amazon in hindi

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

Blogger की हर Post में Search Description Enable कैसे करें

साइट का रेफरल लिंक कैसे बनाए (Free Unlimited links)