Blogger की हर Post में Search Description Enable कैसे करें

जब भी हम Internet पर कुछ search करते हैं तो हमें Search results में हर पोस्ट की तीन चीजे दिखाई देती हैं । Title, Description और Permalink ये तीनो ही चीजे हर post के लिए बहुत important होती है क्योंकि visitors सर्च में इन्ही को देखकर Post पर visit करते है । अगर आपकी Post का Title और Description और अच्छा और eye catching है तो search Results में आपके post को अधिक क्लिक मिलेगे और आपकी CTR increase होगी । आज मैं आपको Search Description की पूरी जानकारी दूंगा कि यह क्या है और इसे blog post में कैसे add करें ? Search Description kya hai ? Search engine में सर्च करने पर results में हमें posts का title और Permalink दिखाई देता है और इसके नीचे पोस्ट का एक छोटा सा paragraph भी होता है जिसमें पोस्ट की कुछ जानकारी होती है । इसी को Search Description कहते हैं सर्च करने के बाद users, post title और search description पर ध्यान देते है और जिस link में उन्हे अपने Search query से जुड़ी जानकारी दिखाई देती है वह उसी link पर क्लिक करते हैं । अगर आपकी post का sear...