Sitemap ko Google Search Console me kaise Submit kare ? (Webmaster tool)

Blog बनाने के बाद हर Blogger यही सोचता है कि वह अपने Blog को Google search engine में कैसे show करें क्योंकि Google Search Engine पूरी दुनिया में सबसे Popular Search engine है और लगभग हर Internet User इसका उपयोग करता है, सभी blogs और websites पर आने वाला अधिकतम traffic गूगल सर्च इंजन से ही प्राप्त होता है ।
आज अपनी इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि "अपने ब्लॉग के साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल मैं कैसे सबमिट करें"

Sitemap ko webmaster tool me kaise submit kare


Google search console में अपने blog का Sitemap submit करने से Google robots आपकी site को आसानी से search कर लेते हैं और अगर किसी User द्वारा search किए गए keywords आपकी site के content से match होता है तो आपकी साइट के लिंक search results में show होने लगते हैं ।
अगर आपका भी कोई Blog या Website है और अगर आपने अपने Blog का Sitemap अभी तक Google search console में Submit नहीं किया है तो मेरी इस पोस्ट की Help से आप अपने Blog का Sitemap Google search console में आसानी से submit कर सकते हैं ।

सबसे पहले मैं आपको कुछ prim
ary topics के बारे में बताऊंगा ।

साइटमैप क्या है ?

साइटमैप एक ऐसी फाइल होती है जिस पर आपके ब्लॉग अथवा बेवसाइट के सभी Post, Pages, labels के links Add होते हैं जिसकी मदद से Search engines आपकी site को आसानी से ढूंढ सकते हैं और Search results में Show कर देते हैं ।
अगर आपने अभी तक अपने Blog का Sitemap नहीं बनाया है तो आप मेरी इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से अपने ब्लॉग का गूगल साइटमैप बना सकते हैं - Sitemap क्या है ? Blog के लिए Google Sitemap कैसे बनाएं ?

Google Search Console क्या है ?

गूगल सर्च कंसोल, गूगल की ही एक फ्री सर्विस है  इसका उपयोग कर आप अपने ब्लॉग या बेवसाइट को आसानी से गूगल सर्च में index कर सकते हैं और अपनी हर new post को जल्द से जल्द Google search में index कर सकते हैं ।
Google search console के बारे में अधिक जानकारी के लिए और अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में submit करने के लिए मेरी इस पोस्ट को पढ़ें - Blog ko Google Search Console me kaise Submit kare ( Full Guide )

Sitemap को Google Search Console में कैसे Submit करें ?

Blog के Sitemap को Google search console में Submit करने से पहले अपने Blog का Xml Sitemap बनायें और Blog को Google search console में submit करें, इसके बारे मे मैं आपको पहले ही जानकारी दे चुका हूं ।
Sitemap को search console में submit करने के लिए नीचे दिए simple steps को follow करें -

Step.1 - सबसे पहले Google Search Console open करें और अपने Gmail account से sign in करें ।
Step.2 - अब अपने blog/website के link पर click करें ।
Step.3 - अब Crawl पर क्लिक करें फिर Sitemap पर click करें ।
Step.4 - अब ADD/TEST SITEMAP पर click करें ।



Step.5 - अब एक New popup window open होगी इसमें Sitemap.xml enter करें और Submit Sitemap पर click करें ।




अब आपके ब्लॉग का Sitemap Google webmaster tool में Add हो जाएगा अभी इसमें pending लिखा हुआ दिखाई देगा Sitemap को पूरी तरह से submit होने मे कुछ समय लगेगा, जैसे ही यह Submit होगा आपके blog के URL Google search में index होने लगेगे और आपके blog की posts, content, images आदि Google में show होने लगेगे ।

अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे Social media पर Other new bloggers के share करें हमारे ब्लॉग Subscribe करें ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

http और https मे क्या अंतर है ? जानिए ।

affiliate marketing amazon in hindi

2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile

Independence Day Hindi Shayari and latest Wallpapers - 15 August 2017

( Latest ) व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इंस्टाॅल कैसे करे ?