Blog पर Pages कैसे जोड़े ? Page Widget कैसे जोड़े ?

जब भी हम किसी Website या Blog पर विजिट करते हैं तो हमें मेन्यू में होम पेज के साथ कई और पेज जैसे  Contact Us, About, privacy policy, Terms and conditions और कई स्पेशल केटेगरी के पेज दिखाई देते हैं । जिन पर संबंधित जानकारी होती है । Website या Blog पर Pages लगाने के कई फायदे भी होते हैं, जैसे -

1. Helpful - Contact us, About us जैसे पेज से Visitors को Blog के founder, Authors, Blogging Community से जुड़ी जानकारी सरलता से मिल जाती है और संपर्क करना भी सरल हो जाता है जो किसी भी विजिटर को Impress करने मे बहुत लाभदायक है ।

2. Contact Us, About us, Terms and conditions, Privacy policy, Categories जैसे Pages Google और Adsense दोनों को पसंद हैं, इस तरह के पेज को ब्लॉग और बेवसाइट पर लगाने से Google  Search rank बढ़ती है और Adsense भी आसानी से Approve हो जाता है ।



अगर आप भी अपने Website या Blog पर Pages जोडना चाहते है तो आप नीचे लिखे कुछ साधारण स्टेप्स को Follow कर ऐसा कर सकते हैं ।

1. Blog पर pages जोड़ने के लिए सबसे पहले अपना ब्लॉगर अकाउंट ओपन करे और Pages पर click करें ।



2. अब New Page पर क्लिक करे

3. अब Tittle Box मे अपने पेज का टाइटल लिखे और कंटेंट बाक्स मे Page Content डालें । और Publish कर दें ।


4. अब  Blog पर Pages Widget जोड़ने के लिए ब्लॉग के Layouts मे जाऐं और जहां पर पेज विजेट को जोडना हो वहां पर Add a gadget पर क्लिक करें ।

5. अब विजेट्स की लिस्ट मे Pages को ढूंढे और उस पर क्लिक करें ।

6. अब अपने पसंदीदा options का चयन कर सेव पर क्लिक करे ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

Google News में Website कैसे Submit करें ? (Full Guide)

Fokat money app डाउनलोड करे और पैसे कमाये ।

Facebook और WhatsApp से पैसे कैसे कमाऐं ?

साइट का रेफरल लिंक कैसे बनाए (Free Unlimited links)

माय आईडिया अप्प डाउनलोड फ्री डेटा ऑफर