Blog में Subscribe By Email Widget कैसे Add करें ? यह कैसे काम करता है ?

हर website के लिए Visitors बहुत important होते हैं फिर चाहे वह unique हो या regular हर विजिटर महत्वपूर्ण होता है हर  Blogger चाहता है की उसके blog पर आने वाले visitors उसके Regular visitor हो जाए और हमेशा blog से जुड़े रहें ।

Blog की हर पोस्ट उसके पाठको तक पहुंचे, और ब्लॉग पर आने वाला प्रत्येक विजिटर ब्लॉग का नियमित पाठक बन जाए ।
हर blogger इसके लिए तरह तरह के tricks follow करता है 
आज मैं आपको एक ऐसे Blogger Widget के बारे में बताने वाला हूं जिससे आपके blog के visitors को आपके blog का regular visitor बने में आसानी होगी 

यह विजेट है - ईमेल सब्सक्राइब विजेट
Subscribe by Email विजेट आपके बहुत काम आ सकता है ।



कभी कभी कुछ विजिटर ब्लॉग पर विजिट करते है और उन्हे ब्लॉग पसंद भी आता है परंतु बाद मे blog का नाम भूल जाने या अधिक समय न होने पर या अन्य किसी कारणवश आपके ब्लॉग पर दोबारा विजिट नही कर पाते । ऐसे मे Subscribe by Email Widget आपके बहुत काम आ सकता है । 

Email Subscribe Widget मे विजिटर अपना Email Address एंटर कर ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं इससे Future मे होने वाली हर पोस्ट विजिटर द्वारा एंटर किये Email Address  पहुंच जाएगी और विजिटर आपके ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहेंगे ।

अगर आप भी Subscribe by Email widget अपने ब्लॉग पर जोडना चाहते है तो नीचे दिए गए कुछ Simple steps को follow करे ।

स्टेप 1 - सबसे पहले अपना ब्लॉगर अकाउंट ओपन करें ।
स्टेप 2 - फिर layout मे जाए ।

स्टेप 3 - अब जिस जगह पर Subscribe by Email Widget को जोड़ना हो वहा पर ADD A GADGET पर क्लिक करे ।



स्टेप 3 - अब  widgets की लिस्ट में से "Subscribe by email" पर क्लिक करे ।



स्टेप 4 - अब अपनी पसंद के अनुसार विकल्पों का चयन कर सेव करें ।

अब आपके Blog पर Subscribe By Email widget add हो जाएगा और आपकी साइट के visitors इसमें अपना इमेल डालकर आपके blog को Subscribe कर पाएगे जिससे आपके blog की हर पोस्ट उन्हे उनके Email account पर deliver हो जाएगी ।
इससे आपके visitors हमेशा आपके blog से जुड़े रहेगे ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

साइट का रेफरल लिंक कैसे बनाए (Free Unlimited links)

Android Mobile ko Format kaise kare रिसेट कैसे करें ?

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile

Shutterstock se paise kaise kamaye ( photos bhej kar )

Online Internet से पैसे कैसे कमाएं ? Top 10 तरीके