Blogger ब्लॉग पर Facebook page Widget कैसे जोड़े | Hindi Tricks tips
सभी ब्लॉगर्स अपने अपने ब्लॉग पर कई तरह के widgets का उपयोग करते है । Widgets आपके ब्लॉग के फीचर्स बढाते है और टेम्पलेट को आकर्षक बनाते हैं । आपने कई बेवसाइट और ब्लॉग्स पर उनके Facebook page का Widget भी देखा होगा ।
अगर आपका भी कोई Facebook Page है और आप भी अपने पेज का Widget अपने ब्लॉग या बेवसाइट पर जोडना चाहते है तो नीचे लिखे कुछ आसान से स्टेप्स को फाॅलो कर आप भी ऐसा कर सकते है ।
स्टेप 1 - सबसे पहले Facebook developers platform ओपन करें
स्टेप 2 - फिर इस पेज पर दिये गये form में अपने फेसबुक पेज का यूआरएल, विजेट की लंबाई - चौड़ाई आदि को लिखें और अपनी अपनी पसंद अनुसार विकल्पों का चयन करे ।
स्टेप 3 - अब Get Code पर क्लिक करें ।
स्टेप 4 - अब बाॅक्स में Iframe लिखे कोड को काॅपी करें ।
स्टेप 5 - इस कोड को आप अपने ब्लॉग या बेवसाइट पर पेस्ट कर दे । ब्लॉगर ब्लॉग पर ऐसा करने के लिए सबसे पहले आप अपना ब्लॉगर अकाउंट ओपन करें ।
स्टेप 6 - फिर लेआॅउट में जाऐं और जिस जगह आपको फेसबुक पेज विजेट को जोड़ना हो वहां Add a Gadget पर क्लिक करें ।
स्टेप 7 - अब विजेट की लिस्ट में HTML विजेट पर क्लिक करें ।
स्टेप 8 - अब आपने जिस कोड को काॅपी किया था उसे यहां पेस्ट कर दें और सेव पर क्लिक करे ।
अगर आपका भी कोई Facebook Page है और आप भी अपने पेज का Widget अपने ब्लॉग या बेवसाइट पर जोडना चाहते है तो नीचे लिखे कुछ आसान से स्टेप्स को फाॅलो कर आप भी ऐसा कर सकते है ।
स्टेप 1 - सबसे पहले Facebook developers platform ओपन करें
स्टेप 2 - फिर इस पेज पर दिये गये form में अपने फेसबुक पेज का यूआरएल, विजेट की लंबाई - चौड़ाई आदि को लिखें और अपनी अपनी पसंद अनुसार विकल्पों का चयन करे ।
स्टेप 3 - अब Get Code पर क्लिक करें ।
स्टेप 4 - अब बाॅक्स में Iframe लिखे कोड को काॅपी करें ।
स्टेप 5 - इस कोड को आप अपने ब्लॉग या बेवसाइट पर पेस्ट कर दे । ब्लॉगर ब्लॉग पर ऐसा करने के लिए सबसे पहले आप अपना ब्लॉगर अकाउंट ओपन करें ।
स्टेप 6 - फिर लेआॅउट में जाऐं और जिस जगह आपको फेसबुक पेज विजेट को जोड़ना हो वहां Add a Gadget पर क्लिक करें ।
स्टेप 7 - अब विजेट की लिस्ट में HTML विजेट पर क्लिक करें ।
स्टेप 8 - अब आपने जिस कोड को काॅपी किया था उसे यहां पेस्ट कर दें और सेव पर क्लिक करे ।
समझ में नहीं आया
ReplyDeleteआप सभी स्टेप्स को सही से फाॅलो करें
Deleteमैंने अपने फेसबुक page को personal blog लिखा हुआ। तो अगर मै उसे public fingure करना चाहता है तो कैसे करूँ।
ReplyDeleteमेरे personal blog और public fingure करने से page के like पर कोई फर्क पड़ेगा
आप पेज को desktop पर खोले और about में जाकर कैटेगरी बदल लें, इससे पेज लाइक पर कोई फर्क नही होगा
Delete