Blogger ब्लॉग मे HTTPS कैसे On करें । ब्लॉग को Secure करे । Hindi tricks tips

  इन्टरनेट का उपयोग हर काम मे किया जा रहा है ऐसे में इन्टरनेट पर hacking का खतरा भी बढता जा रहा है । हर इंटरनेट यूजर के लिए यह जरूरी है कि उसका डाटा सुरक्षित रहे और उसकी निजी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति के पास न पहुंचे । इसके लिए website का secure होना भी बहुत जरूरी है यह यूजर और Admin दोनों के लिए बहुत जरूरी है । 
अगर Website Secure होगी तो Users की निजी जानकारी भी किसी दूसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंचेगी और वे आपकी website पर अधिक भरोसा करेंगे और आपको आपको उसके Hack होने का भी अधिक खतरा नहीं होगा । और यदि किसी Blog या website में HTTPS जुड़ा होता है तो Google भी उसके links बाकी websites के links से ऊपर दिखाता है और उस website की Ranking भी बढ जाती है ।

आज अपनी इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि Blog पर HTTPS:// कैसे enable करें और अपने blog को Secure करें ।

blog per HTTPS kaise on/enable kare


HTTP और HTTPS क्या है ?

सामान्यतः वेसे तो अधिकतर बेवसाइट्स के URL से पहले HTTP लिखा हुआ होता है लेकिन कुछ बेवसाइट्स और ब्लॉग्स के शुरू में आपने HTTPS लिखा हुआ भी जरूर देखा होगा । 
HTTP का पूर्ण रूप है - Hyper text transfer protocol तथा HTTPS मे अतिरिक्त S का अर्थ है Security जिसका मतलब होता है कि HTTPS वाली बेवसाइट अधिक सिक्योर है ।

Blog में HTTPS कैसे on/enable करें ?

जब आप Blogger से ब्लॉग बनाते है तो आपने अपने ब्लॉग यूआरएल मे HTTP लिखा हुआ देखा होगा । लेकिन इन्टरनेट पर कुछ अन्य ब्लॉग्स के URL मे आपने   HTTPS लिखा हुआ देखा होगा । यदि आप भी अपने ब्लॉग के URL में HTTP की जगह HTTPS जोडना चाहते हैं तो नीचे लिखे कुछ आसान से स्टेप्स को फाॅलो कर आप भी ऐसा कर सकते हैं ।


स्टेप 1 - सबसे पहले अपना Blogger Account open करें ।

स्टेप 2 - अब Settings में जाएं और Basic पर Click करें ।

स्टेप 3 - अब HTTPS Redirect पर click करें और Yes select करें ।




अब आपके ब्लॉग के URL में HTTPS जुड़ जाएगा और आपके Blog की Security भी बढ जाएगी ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

साइट का रेफरल लिंक कैसे बनाए (Free Unlimited links)

Android Mobile ko Format kaise kare रिसेट कैसे करें ?

Fokat money app डाउनलोड करे और पैसे कमाये ।

2 Minutes me Facebook Page kaise Banaye - via Mobile

माय आईडिया अप्प डाउनलोड फ्री डेटा ऑफर

Google Baba: गूगल बाबा हर सवाल का जबाब