Amazon affiliate widgets & ads units से अधिक earning कैसे करें - Hindi Tricks Tips


Amazon affiliate के Banners और ads आप अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं और products sell करके हजारों रुपए कमा सकते हैं ।

आज अपनी इस पोस्ट में मैं आपको Amazon affiliate widgets & ads units के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपनी पसंद अनुसार अलग अलग तरह के amazon ads और widgets अपने ब्लॉग पर लगा सकते है ।



Amazon affiliate widgets and ads units

1. Quick link ads - इस तरह के ads में किसी भी एक product का Name, Image और Price दिखाई देती है ये बिल्कुल simple ads होते हैं ।
आप Amazon affiliate home page पर जाकर Quick link की help से किसी भी product का ad create कर सकते हैं आप ad में केवल Product का Image या Name या फिर दोनो show कर सकते हैं ।

2. Amazon Search widget - ये एक अलग तरह का ad है इसका use आप अपने ब्लॉग के header, fotter में आसानी से कर सकते हैं इस तरह के Ads में आपके blog पर Amazon का products search box create हो जाता है जिसकी मदद से visitor
आपके blog से ही amazon पर अपने पसंद का product ढूंढ सकता है आप चाहे तो इसमें किसी product की search को default search के रूप में set कर सकते हैं इससे visitors को वहां पहले से कोई product search किया हुआ मिलेगा ।


Amazon Search widget कैसे Create करें ?

Step.1 - सबसे पहले अपना amazon affiliate account open करें ।

Step.2 - अब Menu में Widgets पर click  करें ।

Step.3 - अब Search के नीचे दिये Add to Your Web page के button पर Click करें ।



Step.4 - अब एक New page open होगा इसमें आप अपनी पसंद अनुसार Amazon Search ad widget को customise कर सकते हैं, Customise करने के बाद आप दिए गए HTML code box में से Code को copy कर लें और अपने blog में HTML widget में past कर दें ।



ऐसा करने के बाद आपके blog में Amazon search widget add हो जाएगा जिसकी help से visitor आपकी site पर रहते हुए ही Amazon पर अपनी पसंद का product search कर सकते हैं और इससे amazon product sell होने के chance भी बढ जाते हैं ।


2. Favourite products - Favourite products ad widget में आप अपनी पसंद के कई products add कर सकते हैं जिससे आपके साइट पर आने वाले विजिटर को अपनी पसंद के हिसाब से product select करने में help मिलती है ।

Amazon Favourite products ad widget को है अपने blog पर add करने के लिए नीचे दिए आसान steps को follow करें -

Step.1 - सबसे पहले अपना amazon affiliate account open करें ।

Step.2 - अब Menu में Widgets पर click  करें ।

Step.3 - अब Favourite के नीचे दिये Add to Your Web page के button पर Click करें ।

Step.4 - अब आप अपनी पसंद के अनुसार अधिक products को widget में add कर सकते हैं ।

Product add करने के बाद आप HTML code box से coding को copy करके अपने blog में Favourite products widget को आसानी से add सकते है ।


Amazon affiliate ads और widgets को Blog में कैसे Add करें ?

Amazon affiliates ads को अपने blog पर लगाने के लिए नीचे दिए steps को follow करें -
Step.1 - सबसे पहले अपना blogger account open करें ।

Step.2 - अब Layout पर click करें ।

Step.3 - अब blog में जिस जगह (header, sidebar) आप Amazon ads को लगाना चाहते है वहां Add a Gadget पर click करें ।
Step.4 - अब HTML/Javascript पर click करें ।

Step.5 - अब एक new popup window open होगी
- इसमें Ad को एक tittle दें
- अब Amazon Affiliate से आपने जिस Code को copy किया था उसे यहां past कर दें और Save पर Click करें ।

ऐसा करने पर आपके Blog पर Amazon Affiliate ads Widget show होने लगेगे ।
इनकी help से आपकी site के visitors अधिक products देख पाएंगे जिससे आपकी Earning के chance भी बहुत बढ़ जाएंगे ।


अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे Social media पर अपने friends के साथ भी share करें और हमारे Blog की अन्य पोस्ट की जानकारी सीधे अपने Email पर प्राप्त करने के लिए Blog Subscribe भी करें ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

http और https मे क्या अंतर है ? जानिए ।

On Page Seo 2018: Best 15 effective SEO Techniques

affiliate marketing amazon in hindi

Google News में Website कैसे Submit करें ? (Full Guide)

Independence Day Hindi Shayari and latest Wallpapers - 15 August 2017

( Latest ) व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इंस्टाॅल कैसे करे ?