Blogger ब्लॉग पर Favicon Logo कैसे बदले | Hindi tricks tips
Hi bloggers, Blogger.com एक ब्लॉग बनाने के लिए बहुत ही सरल और अच्छा प्लेटफार्म है । आपने इन्टरनेट पर सर्फिंग करते समय जरूर देखा होगा कि जब हम किसी बेवसाइट पर विजिट करते हैं तो बेवसाइट के URL मे टाइटल से पहले एक लोगो दिखाई देता है जो बेवसाइट का आधिकारिक लोगो होता है ।
ब्लॉगर के द्वारा ब्लॉग बनाने पर ब्लॉग के टाइटल के साथ ब्लॉगर का आधिकारिक लोगो दिखाई देता है अगर आप इसे Replace कर अपने ब्लॉग के टाइटल के साथ एक यूनीक लोगो जोडना चाहते है तो नीचे लिखे कुछ आसान से स्टेप्स को फाॅलो कर आप ऐसा कर सकते है ।
ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले एक यूनीक लोगो बनाए, आप किसी भी आॅनलाइन टूल, साॅफ्टवेयर या मोबाइल एप की मदद से एक अच्छा लोगो डिजाइन कर सकते हैं । ( लोगो का डिजाइन गोल बनाए, चौकोर या त्रिकोणीय डिजाइन न बनाए )
लोगो तैयार करने के बाद अपना ब्लॉगर अकाउंट ओपन करे । फिर लेआउट मे जाऐं और fevcion के बाॅक्स में Edit पर क्लिक करे ।
अब नये लोगो को Upload कर दे । और सेव करे ।
ब्लॉगर के द्वारा ब्लॉग बनाने पर ब्लॉग के टाइटल के साथ ब्लॉगर का आधिकारिक लोगो दिखाई देता है अगर आप इसे Replace कर अपने ब्लॉग के टाइटल के साथ एक यूनीक लोगो जोडना चाहते है तो नीचे लिखे कुछ आसान से स्टेप्स को फाॅलो कर आप ऐसा कर सकते है ।
ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले एक यूनीक लोगो बनाए, आप किसी भी आॅनलाइन टूल, साॅफ्टवेयर या मोबाइल एप की मदद से एक अच्छा लोगो डिजाइन कर सकते हैं । ( लोगो का डिजाइन गोल बनाए, चौकोर या त्रिकोणीय डिजाइन न बनाए )
लोगो तैयार करने के बाद अपना ब्लॉगर अकाउंट ओपन करे । फिर लेआउट मे जाऐं और fevcion के बाॅक्स में Edit पर क्लिक करे ।
अब नये लोगो को Upload कर दे । और सेव करे ।
Comments
Post a Comment