YouTube से पैसे कैसे कमाये ? YouTube Earning Tutorial in Hindi

जब इन्टरनेट पर पैसे कमाने की बात आती है तो YouTube का नाम जरूर आता है । YouTube पर दुनिया भर की Videos का भंडार मौजूद है । इन्टरनेट पर Videos से जुड़े किसी भी तरह के Platforms मे YouTube का पहला स्थान है, YouTube के पास 1 billion से भी ज्यादा यूजर्स है जो एक महीने मे 6 billion से भी ज्यादा Videos को देखते हैं । YouTube पर कई लोग अपने टेलेंट का उपयोग कर Funny, Songs, Dance, Movies, Technology, Working, special Videos जैसी Videos Upload कर लाखो रुपये कमा रहे हैं । कुछ लोगो को तो YouTube सिर्फ 1 से 2 साल ही हुए हैं, और वह YouTube Star बन गए है उनके चैनल के 5 लाख से भी अधिक Subscribers हो चुके है और वे लोग 1,00,000 रुपये से भी अधिक कमा रहे है । अगर आपके अंदर भी Talent छुपा हुआ है तो आप भी YouTube की मदद से घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते हैं इस पोस्ट मे मैं आपको YouTube से पैसे कमाने की पूरी जानकारी दूंगा । YouTube से पैसे कैसे कमायें 1. Make a YouTube channel - YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बन...