Posts

Facebook और WhatsApp से पैसे कैसे कमाऐं ?

Image
आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट्स तेजी से मशहूर हो रही हैं कई लोग इन्टरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर घंटो तक व्यस्त रहते हैं हर उम्र के लोग सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे है क्योंकि इसकी मदद से हम घर बैठे ही अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं, दूसरे देश मे रहने वाले परिजन या दोस्तो जिनसे हम सालों बात नही कर पाते थे, सोशल मीडिया के जरिए अब हम उनसे आसानी से बात कर सकते हैं उनकी एक्टिविटीज के बारे मे जान सकते हैं, अपनी पसंदीदा कलाकार, खिलाड़ी आदि के बारे मे जान सकते हैं । इन्ही मे से कुछ Popular Social Media platform है - Facebook और WhatsApp कई लोग घंटों तक इन पर व्यस्त रहते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं । अपनी इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे - फेसबुक और WhatsApp से पैसे कमाये जा सकते हैं ? Facebook और WhatsApp बहुत ही Popular प्लेटफॉर्म हैं इनकी पहुंच हर जगह पर हैं इसलिए कई लोगों ने इन्हे अपनी आय का स्त्रोत बना लिया है और वे इनसे 1000$ तक कमा रहे हैं अगर आप चाहें तो आप भी इनकी मदद से पैसे कमा सकते

http और https मे क्या अंतर है ? जानिए ।

Image
What is deference bitween http and https  आजकल Internet का उपयोग बहुत बढ़ गया है हर जगह इंटरनेट का उपयोग हो रहा है ।  Internet पर Secure रहना भी बहुत जरूरी है । आज मैं आपको online security से जुड़ी एक जानकारी बताने वाला हूं जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है । जब आप इन्टरनेट पर किसी बेबसाईट पर विजिट करते है तो आपने बेबसाईट के URL  के शुरू मे http:// या https:// लिखा जरूर देखा होगा ।  क्या आप जानते हो कि http और https मे क्या अंतर है ?  http का पूरा मतलब है - Hyper text transfer protocol   यह एक तरह का प्रोटोकॉल होता है ।  कुछ websites के शुरू में आपने https भी देखा होगा । https मे अतिरिक्त S का मतलब होता है - security  इसका मतलब यह है कि जिस Website के URL में https जुडा है वह http वाली website के मुकाबले अधिक secure है ।  HTTPS security वाली site में आपके data को आसानी से Hack नहीं किया जा सकता । मतलब अगर आप किसी ऐसी बेबसाईट पर विजिट करते है जिसके URL के शुरू मे http:// हो तो वह बेबसाईट पूरी तरह से secure नही है और यदि बेबसाईट के URL के शुरू

साइट का रेफरल लिंक कैसे बनाए (Free Unlimited links)

Image
आजकल इन्टरनेट पर कई तरह के Refer and earn और affiliate programs चल रहे है हर बेवसाइट एडमिन चाहता है कि उसकी साइट पर अधिक से अधिक यूजर्स जुड़े । इसके लिए कई लोग अपनी साइट पर रेफर एंड अर्न सर्विस चालू कर रहे हैं ताकि उनकी site अधिक famous हो सके । आप भी अपनी site के लिए refer and earn program start कर सकते हैं इसमे अगर कोई व्यक्ति अपने referral link को शेयर करे और इससे जो traffic आपको प्राप्त होगा उसके बदले आपको व्यक्ति को pay करना होगा । इससे आपकी site अधिक famous होगी और traffic, earning भी increase होगी । Refer and earn start करने के लिए आपको जरूरत होगी site के referral links की, जिसका उपयोग प्रोग्राम यूजर्स कर सके और आप traffic को track कर सकें । आज मैं आपको एक ऐसी सिम्पल ट्रिक बताने वाला हूं जिससे आप अपनी साइट के free unlimited referral links create कर पाएंगे । Also Read - ● Amazon Affiliate Marketing Program India से पैसे कैसे कमाऐं ?  ( Full guide in Hindi ) ● Google News में Website कैसे Submit करें ? (Full Guide) Free Unlimited Referral links kaise

Shutterstock se paise kaise kamaye ( photos bhej kar )

Image
अगर आपको फोटोग्राफी पसंद है और आप high quality photos खींचे लेते हैं, तो आप Photos sell करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आज मैं आपको Best photo selling platform shutterstock के बारे में बताऊंगा । Shutterstock kya hai ? Shutterstock एक most popular stock photo buy and sell platform है ।  Shutterstock लाखों Stock Photos, Vectors and video clips मौजूद हैं । अगर आपको Cheap rate में High quality Stock photos चाहिए तो आप Shutterstock से Photos buy कर सकते हैं । इसके अलावा अगर आप photographer हैं तो आप shutterstock contributer बनकर अपने खीचें गए photos को online sell करके पैसे कमा सकते हैं । ● Online Internet से पैसे कैसे कमाएं ? Top 10 तरीके  ● Amazon affiliate marketing se paise kaise kamaye Shutterstock per photos bhej kar paise kaise kamaye अब मैं आपको बताऊंगा कि Shutterstock पर photos kaise बेचे । फोटो बेचने के लिए आपको Shutterstock contributer account बनाना होगा इसके लिए नीचे लिखे steps को follow करें । Step.1 - सबसे पहले नीचे क्लिक करक

आईडिया सिम को आधार से वेरिफाई कैसे करें (Step by Step)

Image
मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक कराना बहुत ही जरूरी हो गया है । अगर आप 31 मार्च 2018 से पहले अपना नंबर आधार कार्ड से लिंक और वेरिफिकेशन नही करवाते हैं तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा । इसलिए अगर आप अपने नंबर को चालू रखना चाहते हैं तो जल्दी से जल्दी अपना सिम को आधार कार्ड से वेरिफाई और लिंक करवाये । यहां मैं आपको बताउंगा कि आईडिया मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ? आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि मोबाइल को आधार से जोड़ने से क्या होगा ? सरकार ने यह नियम सोच समझ के निकाला है इसे करने से कई फायदे होगें - ● कोई भी व्यक्ति आपकी जानकारी का गलत उपयोग करके सिम नहीं निकाल पाएगा क्योंकि इसमें आपका Biometric Finger लगेगा । ● अगर कोई गलत दस्तावेज का उपयोग कर फर्जी मोबाइल नंबर उपयोग कर रहा है तो 31 मार्च के बाद वह सिम बंद हो जाएगी । ● इससे फर्जी नंबर से होने वाले गलत उपयोग पर रोक लगेगी । इसलिए मोबाइल नंबर को वेरिफाई कराना बहुत जरूरी है । Idea Mobile Number Aadhaar Card se kaise link kare ? यहाँ मैं आपको आधार वेरिफाई कराने के 2

Android Mobile ko Format kaise kare रिसेट कैसे करें ?

Image
आजकल android mobiles का use बहुत बढ गया है करोड़ो लोगो इसका उपयोग कर रहे हैं और लगातार यह संख्या बढती ही जा रही है । कई बार हम मोबाइल में कई तरह के features और app install कर लेते हैं जिससे Phone के system पर bad effect पड़ता है और मोबाइल की स्पीड slow हो जाती है और ये hang भी होने लगता है । फिर हम इसका उपाय ढूंढने लगते हैं कि मोबाइल को सही स्थिति में कैसे लाएं । इसका उपाय है कि मोबाइल के unusable apps को uninstall कर दिया जाए । लेकिन इसके बाद भी कुछ वायरस और फाइल मोबाइल मे रह जाते है । जिससे मोबाइल पूरी तरह से ठीक नही होता और कुछ प्रोब्लम रह जाती है । ऐसे में केवल एक रास्ता बचता है कि मोबाइल को रिसेट कर दिया जाए । यहां मैं आपको बताउंगा कि Android Mobile को कैसे Reset/Format करते हैं ? Android phone को Reset करने से कई फायदे होते हैं - ● मोबाइल पूरी तरह से फ्रेश हो जाएगा । ● मोबाइल बिल्कुल अपनी नयी स्थिति में आ जाएगा । ● मोबाइल से Virus हट जाएगा । ● मोबाइल Hang नहीं होगा । इसके अलावा अगर आप मोबाइल किसी को बेच रहे हैं तो अपना मोबाइल Rese

( Latest ) व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इंस्टाॅल कैसे करे ?

Image
Internet पर सबसे अधिक use होने वाली sites मे Social media sites का बहुत बड़ा हिस्सा शामिल है । दुनियाभर मे करोड़ो लोग अपने रोजमर्रा का काफी समय Social media पर व्यतीत करते हैं । Social media की list में WhatsApp बहुत popular social media मे से एक है WhatsApp पर लगभग 1 अरब यूजर्स मौजूद है और इनकी संख्या तेजी से बढती ही जा रही है । यह अपने end to end encryption की security के कारण बहुत ही popular हो चुका है । कुछ समय पहले फेसबुक ने इसे 19 बिलियन डॉलर मे खरीद लिया है । आज अपनी इस पोस्ट मे मैं आपको बताउंगा कि  व्हाट्सएप का नया वर्जन कैसे डाउनलोड करें और इस पर अकाउंट कैसे बनायें ? Latest  WhatsApp version kaise download kare ? WhatsApp पर नए नए फीचर्स लांच होते रहते है जिनका उपयोग करने के लिए हमे WhatsApp का Latest version download करना होता है । नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फाॅलो करें - Step.1 - अपने मोबाइल में Google play store open करें । अगर आपने यहा login नही किया है तो सबसे पहले अपने Gmail id से login करें । Step.2