अपने ब्लॉगर ब्लॉग की टेम्पलेट Customise करे । Hindi tips tricks
सामान्यतः ब्लॉगर पर हमें जो डिफाल्ट टेम्पलेट मिलती है वो दिखने मे साधारण सी होती है लेकिन जैसा की मैने आपको अपनी पिछली पोस्ट मे बताया कि आप यदि चाहे तो इन्टरनेट से कोई अच्छी सी ब्लॉग टेम्पलेट डाउनलोड कर उसे अपने ब्लॉग पर अपलोड कर सकते है । लेकिन यदि आप ऐसा करना नही चाहते या फिर डिफाल्ट टेम्पलेट मे ही कुछ बदलाव करना चाहते है तो आप अपनी ब्लॉगर टेम्पलेट को Customise कर उसके फाॅन्ट कलर, बैकग्राउंड, फाॅन्ट स्टाइल आदि बदल सकते है ।
ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले अपना ब्लॉगर अकाउंट ओपन कीजिए फिर उस ब्लॉग पर जाइए जिसकी टेम्पलेट कस्टमाइज करना है अब टेम्पलेट पर क्लिक कीजिए फिर टेम्पलेट के डेस्कटॉप view के नीचे Customise template पर क्लिक करे । अब टेम्पलेट मे मनपसंद बदलाव करके सेव कर दे ।
ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले अपना ब्लॉगर अकाउंट ओपन कीजिए फिर उस ब्लॉग पर जाइए जिसकी टेम्पलेट कस्टमाइज करना है अब टेम्पलेट पर क्लिक कीजिए फिर टेम्पलेट के डेस्कटॉप view के नीचे Customise template पर क्लिक करे । अब टेम्पलेट मे मनपसंद बदलाव करके सेव कर दे ।
Comments
Post a Comment