( Latest ) व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इंस्टाॅल कैसे करे ?

Internet पर सबसे अधिक use होने वाली sites मे Social media sites का बहुत बड़ा हिस्सा शामिल है । दुनियाभर मे करोड़ो लोग अपने रोजमर्रा का काफी समय Social media पर व्यतीत करते हैं । Social media की list में WhatsApp बहुत popular social media मे से एक है WhatsApp पर लगभग 1 अरब यूजर्स मौजूद है और इनकी संख्या तेजी से बढती ही जा रही है । यह अपने end to end encryption की security के कारण बहुत ही popular हो चुका है । कुछ समय पहले फेसबुक ने इसे 19 बिलियन डॉलर मे खरीद लिया है । आज अपनी इस पोस्ट मे मैं आपको बताउंगा कि व्हाट्सएप का नया वर्जन कैसे डाउनलोड करें और इस पर अकाउंट कैसे बनायें ? Latest WhatsApp version kaise download kare ? WhatsApp पर नए नए फीचर्स लांच होते रहते है जिनका उपयोग करने के लिए हमे WhatsApp का Latest version download करना होता है । नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फाॅलो करें - Step.1 - अपने मोबाइल में Google play store open करें । अगर आपने यहा login नही किया है तो सबसे पहले अपने Gmail id से login करें । ...