Blogger ब्लॉग पर Google Translate Widget कैसे Add करे । Hindi Tricks Tips

सभी ब्लॉगर्स अपने अपने ब्लॉग पर कई तरह के widgets का  उपयोग करते है । Widgets आपके ब्लॉग के फीचर्स बढाते है और टेम्पलेट को आकर्षक बनाते हैं । इन्ही Widgets में से एक है - Google Translate widget 

Translate widget क्या है :- Translate विजेट गूगल का भाषा बदलने वाला गैजेट 
 है । Translate विजेट का उपयोग कर विजिटर किसी बेवसाइट या ब्लॉग पर लिखे कंटेंट को किसी भी दूसरी भाषा मे बदलकर पढ़ सकता है । अगर विजिटर किसी दूसरे देश से हो और वह ब्लॉग का कंटेंट सही से पढ नही पा रहा है तो इस स्थिति मे translate विजेट बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
 अगर आपके ब्लॉग का ट्राफिक अच्छा है और अपको अलग अलग देशो से विजिटर प्राप्त हो रहे हो तो Google Translate widget आपके ब्लॉग लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । आप इस विजेट का उपयोग कर अपने ब्लॉग का ट्राफिक बड़ा सकते है । Translate विजेट का उपयोग कर आपके ब्लॉग के विजिटर्स ब्लॉग पोस्ट कंटेंट को अपनी पसंदीदा भाषा मे बदल कर आसानी से पढ़ और समझ सकते है । और इसका फायदा आपको यह होगा की जो विजिटर आपके ब्लॉग पर कंटेंट समझ न आने से आपके ब्लॉग पोस्ट नहीं पढते है वह भी पोस्ट पढने लगेंगे ।
अगर आप भी अपने Blogger ब्लॉग पर  Translate widget जोडना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फाॅलो कर एसा कर सकते है ।
स्टेप 1 - सबसे पहले अपना ब्लॉगर अकाउंट ओपन करें । 
स्टेप 2 - फिर layout मे जाए ।
स्टेप 3 - अब जिस जगह पर Google Translate Widget को जोड़ना हो वहा पर ADD A GADGET पर क्लिक करे ।
स्टेप 3 - अब  widgets की लिस्ट में से Translate पर क्लिक करे ।
स्टेप 4 - अब अपनी पसंद के अनुसार विकल्पों का चयन कर सेव करें ।


अगर आपको ऐसा करने में कोई परेशानी या error आए तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते हैं ।

Comments

Popular Posts

How To Download Tekken 3 in Android Mobile हिंदी में

साइट का रेफरल लिंक कैसे बनाए (Free Unlimited links)

Android Mobile ko Format kaise kare रिसेट कैसे करें ?

Shutterstock se paise kaise kamaye ( photos bhej kar )

Happy New Year 2018 Wishes and HD Wallpapers (Latest)

माय आईडिया अप्प डाउनलोड फ्री डेटा ऑफर

Google Baba: गूगल बाबा हर सवाल का जबाब