"On page SEO" kya hai ? on page SEO kaise kare [Updated]

SEO हर blog और website के लिए जरूरी होता है अगर Blog fully SEO optimise है तो blog की हर Post Top Rank करेगी । SEO के दो main parts होते हैं - 1. ON PAGE SEO 2. OFF PAGE SEO On Page SEO में वे SEO techniques आती हैं जिन्हे हम post लिखते समय follow करते हैं । off Page seo में वे SEO techniques आती हैं जिन्हे हम Post publish करने के बाद follow करते हैं । इस पोस्ट में मैं आपको On Site SEO techniques के बारे में बताने वाला हूं जिन्हे follow करने पर आपकी Post high rank करेंगी । ON page SEO kaise kare ? (1) Perfect Title SEO के लिए एक बहुत Important part होता है अगर आपकी post का Title Perfectly Optimise है तो आपकी पोस्ट को High Rank मिलेगी और अधिक Clicks भी मिलेंगे । चाहे फिर वह ब्लॉग पोस्ट हो या यूट्यूब वीडियो अब बात ये है कि perfect Title कैसे Create करें ? Add in your title - ● Special Words (Top, Best, Secrets) ● Numbers (1, 10, 100) ● Start with Main Keywords ● LSI ● Running Year ● Perfect Length (Between 45 to 6...