Wifi का QR Code Generate करे और Wi-fi बिना Password के Connect करें

आजकल इन्टरनेट हमारे दैनिक जीवन की एक जरूरत बन चुका है हर क्षेत्र तक इसकी पहुंच है । ऐसे कुछ लोगो ने अपने ऑफिस, घर, काॅलेज, ट्रेनिंग सेन्टर आदि मे वाई-फाई की सुविधा कर रखी है ताकि उनके छात्र, परिजन, वर्कर्स आदि इन्टरनेट का उपयोग कर जरूरी काम सके । ऐसे मे हर व्यक्ति को लंबा वाई-फाई का पासवर्ड बताने मे बहुत समय लगता है इसलिए आज मैं अपनी इस पोस्ट मे आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाला हूं जिससे आपका यह काम बहुत आसान हो जाएगा । आप अपने वाई-फाई का QR Code Generate कर उसका प्रिंट किसी बोर्ड या दीवार पर चिपका सकते है इसके बाद जिसे भी वाई-फाई का इस्तेमाल करना हो वह उस QR Code को अपने मोबाइल पर स्केन कर बिना पासवर्ड वाई-फाई कनेक्ट कर सकता है जिससे आपको बार-बार सभी को अपना वाई-फाई पासवर्ड बताने की जरूरत नही पडेगी । वाई-फाई का QR Code Generate करने के लिए निम्न स्टेप्स को फाॅलो करें - Step.1 - इसके लिए आप सबसे पहले http://blog.qr4.nl/QR-Code-WiFi.aspx पर जाएं । Step.2 - अब ओपन होने वाले पेज पर अपने वाई-फाई का SSID, Password और Network Type एंटर करें । Step.3 ...